रायबरेली: शहर के गोराबाजार से पीएसी कॉलोनी के बीच परशदेपुर मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने का काम लंबे समय से चल रहा था. लाइन पिछले 3 माह पहले बिछ गई. कार्यदाई संस्था ने अभी तक सड़क का निर्माण नहीं कराया, जिससे बारिश होते ही सड़क की हालत खराब हो गई.
सोमवार को सपा की लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सड़क के इन गड्ढों में धान की रोपाई कर अपना विरोध दर्ज कराया. दरअसल, शहर में नई सीवर लाइन बिछाने के लिए सरकार ने अमृत योजना बनाई, जिससे कि हर मोहल्ले में सीवर डाला जा सके. इसी के तहत जलनिगम को इस कार्य की देखरेख का जिम्मा दिया गया. कार्यदाई संस्था ने सारे शहर में सीवर तो बिछा दिया, लेकिन कई माह बाद भी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया, जिससे इन मार्गों की हालत बद से बदतर हो गई.
यही हाल परशदेपुर मार्ग पर गोराबाज़ार से पीएसी कॉलोनी के बीच का भी है. जहां से रोजाना हजारों राहगीर गुजरते हैं. हाल ही में जिलाधिकारी ने इसका दौरा कर जिम्मेदारों को जल्द ही इस समस्या का निराकरण करने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन किसी के कानो में जूं तक नही रेंगी. सोमवार को समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सड़क के गड्ढों में धान की रोपाई कर अपना विरोध दर्ज कराया.