ETV Bharat / state

रायबरेली: कोरोना वायरस को लेकर चीन पर बरसे श्याम साधु, कहा- हव्वा न बनाएं रहे सचेत - चीन पर बरसे श्याम साधु

यूपी के रायबरेली में पशु सेवी और पर्यावरण विद श्याम साधु महामारी कोरोना को लेकर चीन पर जमकर बरसे. चीन को कोरोना के लिए जिम्मेदार ठहराते उन्होंने कहा कि मानव का परम धर्म पर्यावरण और पशुओं की रक्षा होता है, लेकिन चीन ने इसके विपरित काम करके दुनिया को परेशानी में डाल दिया है.

shyam-sadhu attacked on china
कोरोना को लेकर चीन पर बरसे श्याम साधु,
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:22 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: देश दुनिया में हजारों को मौत के घाट उतार चुकी महामारी कोरोना को लेकर चीन पर पशु सेवी और पर्यावरणविद श्याम साधु ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते उन्होंने कहा कि मानव का परम धर्म पर्यावरण और पशुओं की रक्षा होता है. पर मानव जब इसके विपरीत काम करने लगता है. तब खुद ही लाइलाज रोगों को जन्म देता है.

कोरोना को लेकर चीन पर बरसे श्याम साधु,

कुछ ऐसा ही कोरोना के केस में चीन ने किया है. जिसकी कीमत सभी देशों को चुकानी पड़ रही है. हालांकि इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए श्याम साधु कहते है कि हव्वा बनाकर नहीं होमियोपैथी और आयुर्वेदिक विधाओं से इस गंभीर बीमारी से बचकर रहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: गौतमबुद्ध नगर में 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू

श्याम साधु ने कहा कि निश्चित रूप से कोरोना घातक बीमारी है और इस बीमारी से सचेत रहने की जरूरत है. पर सावधानी और सतर्कता बरतने से इससे बचा जा सकता है. नियमित दिनचर्या का पालन करके आयुर्वेद और होमियोपैथ पद्धति के अनुसार कोरोना जैसी बीमारी को मात देकर भारतीय पूरे विश्व को संदेश दे सकते हैं.

रायबरेली: देश दुनिया में हजारों को मौत के घाट उतार चुकी महामारी कोरोना को लेकर चीन पर पशु सेवी और पर्यावरणविद श्याम साधु ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते उन्होंने कहा कि मानव का परम धर्म पर्यावरण और पशुओं की रक्षा होता है. पर मानव जब इसके विपरीत काम करने लगता है. तब खुद ही लाइलाज रोगों को जन्म देता है.

कोरोना को लेकर चीन पर बरसे श्याम साधु,

कुछ ऐसा ही कोरोना के केस में चीन ने किया है. जिसकी कीमत सभी देशों को चुकानी पड़ रही है. हालांकि इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए श्याम साधु कहते है कि हव्वा बनाकर नहीं होमियोपैथी और आयुर्वेदिक विधाओं से इस गंभीर बीमारी से बचकर रहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: गौतमबुद्ध नगर में 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू

श्याम साधु ने कहा कि निश्चित रूप से कोरोना घातक बीमारी है और इस बीमारी से सचेत रहने की जरूरत है. पर सावधानी और सतर्कता बरतने से इससे बचा जा सकता है. नियमित दिनचर्या का पालन करके आयुर्वेद और होमियोपैथ पद्धति के अनुसार कोरोना जैसी बीमारी को मात देकर भारतीय पूरे विश्व को संदेश दे सकते हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.