रायबरेली: प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रही है, लेकिन उसके बाद भी अपराधी लगातार पुलिस और कानून के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में रायबरेली में सपा कार्यकर्ताओं ने विधायकों की मौजूदगी में कानून व्यवस्था को लेकर अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई कई आपराधिक घटनाओं के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा है. रायबरेली में सोमवार को सैकड़ों सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन देने से पहले सपाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी और हंगामा काटा. प्रदर्शन के दौरान पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक मनोज पाण्डेय भी मौजूद रहे.
ज्ञापन देने पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश में अपराध चरम पर है. बलिया में बीजेपी नेता ने एसडीएम सीओ व तमाम पुलिसकर्मियों के सामने युवक की गोली मार हत्या कर दी. अपराधों के मामले में यूपी पहले नंबर पर पहुंच चुका है.