ETV Bharat / state

मेरठ के मोहित की अमेरिका में मौत; 10 हजार KM साइकिल चलाकर वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने निकले थे, दिल्ली में था परिवार - DEATH OF CYCLIST MOHIT KOHLI

मोहित के पिता प्रणनीत कोहली की मेरठ में पीएल शर्मा रोड, आबूलेन समेत दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में हैं दुकानें.

साइकिलिस्ट मोहित कोहली (फाइल फोटो)
साइकिलिस्ट मोहित कोहली (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 6:07 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 7:39 PM IST

मेरठ : जिले के मशहूर साइकिलिस्ट मोहित कोहली की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मोहित तेज गति में साइकिल चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए निकले थे. मेरठ के रहने वाले मोहित का परिवार लगभग एक दशक से दिल्ली में शिफ्ट हो गया था.

मेरठ में पड़ोसियों ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

10 हजार किलोमीटर का सफर तय कर बनाना चाहते थे रिकॉर्ड : जानकारी के मुताबिक, मेरठ में मशहूर बिजनेसमैन के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले प्रणनीत कोहली उर्फ रोमी के बेटे मोहित (36) एक साइकिलिस्ट के तौर पर अपनी दुनिया में पहचान बनाना चाहते थे, जिसके लिए वह लगातार प्रयत्नशील थे. इन दिनों मोहित कोहली अमेरिका में तेज गति से साइकिल चलाकर 10 हजार किलोमीटर का सफर पूराकर अपना रिकॉर्ड बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साइकिलिस्ट मोहित का दक्षिण अमेरिका में रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद से मेरठ के पीएल शर्मा रोड पर स्थित बाजार में लोगों में गम का माहौल है.

10 हजार किमी का तय करना था सफर
10 हजार किमी का तय करना था सफर (Photo credit: ETV Bharat)

दिल्ली में शिफ्ट हो गया परिवार : बता दें कि मोहित के पिता प्रणनीत कोहली उर्फ रोमी की मेरठ में पीएल शर्मा रोड, आबूलेन समेत दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में भी राजधानी आर्म्स के नाम से दुकानें हैं. मोहित के पड़ोसी ने बताया कि बीते लगभग काफी समय से अब यह परिवार दिल्ली में ही शिफ्ट हो गया है, लेकिन बीच-बीच में क्योंकि यहां उनकी काफी प्रॉपर्टी है तो यह लोग आते रहते हैं और अभी लगभग 2 महीने पहले ही मोहित भी यहां आए थे. मोहित को पहले से ही एडवेंचर का शौक था. उन्होंने बताया कि मेरठ के साथ-साथ अधिकतर पढ़ाई लंदन और दूसरे देशों में की है.

साइकिलिस्ट मोहित कोहली ने किया सफर
साइकिलिस्ट मोहित कोहली ने किया सफर (Photo credit: ETV Bharat)


दोनों शस्त्र की दुकान भी हो चुकी हैं बंद : उन्होंने बताया कि मोहित बहुत ही दिलखुश और हंसमुख स्वभाव के थे, जोकि हमेशा कुछ अलग करने की बात किया करते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते काफी वर्षों से मेरठ की दोनों शस्त्र की दुकान भी बंद हो चुकी हैं. पीएल शर्मा रोड पर जो उनका घर है, उसमें भी ताला लगा हुआ है. साथ ही मेरठ के पॉश इलाके सिविल लाइन में भी एक 700 गज की कोठी है. यहां अब कोई नहीं रहता है, लेकिन बीच-बीच में परिवार आता जाता रहता है. अब उनका पूरा बिजनेस दिल्ली में ही है.

साइकिलिस्ट मोहित कोहली (फाइल फोटो)
साइकिलिस्ट मोहित कोहली (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

22 जनवरी को शुरू की थी यात्रा : पीएल शर्मा रोड पर रहने वाले अजय कुमार बताते हैं कि जहां तक उन्हें जानकारी है, मोहित ने साउथ अमेरिका को सबसे तेज स्पीड में पार करने के लिए कोलंबिया के शहर कार्टाजेना से 22 जनवरी को यात्रा शुरू की थी. उशुआइया पैटागोनिया तक वह पहुंच चुके थे, यानी लगभग साढ़े 5 हजार किलोमीटर का सफर मोहित ने साइकिलिंग के माध्यम से पूरा कर लिया था. वह निरंतर उत्साह के साथ ही आगे बढ़ रहे थे, तभी एक कार की चपेट में आ गए और मौके पर भी दर्दनाक मौत हो गई. मोहित कोहली की मौत से परिवार में गम का माहौल है, वहीं मेरठ में उनके पड़ोसी भी बेहद दुःखी हैं.

सोशल मीडिया पर साझा किया था मैसेज : जब मोहित ने अपनी इस साइकिल यात्रा शुरुआत की थी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज और वीडियो भी शेयर किया था. मोहित ने कहा था कि 'वह जीवन भर के रोमांच पर निकलने वाले हैं और एक साइकिल से दक्षिण अमेरिका को सबसे तेज़ पार करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास है. जिसमें उन्होंने बताया था कि कार्टाजेना, कोलंबिया से शुरू करते हुए महाद्वीप के पार साइकिल चलाएंगे. लुभावने परिदृश्यों, कठिन चढ़ाई और अप्रत्याशित मौसम से निपटते हुए, उशुआइया, पैटागोनिया में फिनिश लाइन तक इस चुनौती को लेने के लिए वास्तव में उत्साहित बताया था. आगे लिखा था कि चलो साथ में सवारी करते हैं.'


मेरठ में पड़ोसी राजीव जैन ने बताया कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि मोहित अब इस दुनिया में नहीं हैं. लोगों का कहना है कि मोहित और मुदित दो भाई हैं, मोहित बड़े थे. परिवार के लोगों से सम्पर्क करने का प्रयास किया है, जोकि अमेरिका के लिए रवाना हो गये हैं.

यह भी पढ़ें : Esow Alben साइकिलिंग ट्रैक वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने - Track Cycling World Championships

मेरठ : जिले के मशहूर साइकिलिस्ट मोहित कोहली की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मोहित तेज गति में साइकिल चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए निकले थे. मेरठ के रहने वाले मोहित का परिवार लगभग एक दशक से दिल्ली में शिफ्ट हो गया था.

मेरठ में पड़ोसियों ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

10 हजार किलोमीटर का सफर तय कर बनाना चाहते थे रिकॉर्ड : जानकारी के मुताबिक, मेरठ में मशहूर बिजनेसमैन के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले प्रणनीत कोहली उर्फ रोमी के बेटे मोहित (36) एक साइकिलिस्ट के तौर पर अपनी दुनिया में पहचान बनाना चाहते थे, जिसके लिए वह लगातार प्रयत्नशील थे. इन दिनों मोहित कोहली अमेरिका में तेज गति से साइकिल चलाकर 10 हजार किलोमीटर का सफर पूराकर अपना रिकॉर्ड बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साइकिलिस्ट मोहित का दक्षिण अमेरिका में रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद से मेरठ के पीएल शर्मा रोड पर स्थित बाजार में लोगों में गम का माहौल है.

10 हजार किमी का तय करना था सफर
10 हजार किमी का तय करना था सफर (Photo credit: ETV Bharat)

दिल्ली में शिफ्ट हो गया परिवार : बता दें कि मोहित के पिता प्रणनीत कोहली उर्फ रोमी की मेरठ में पीएल शर्मा रोड, आबूलेन समेत दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में भी राजधानी आर्म्स के नाम से दुकानें हैं. मोहित के पड़ोसी ने बताया कि बीते लगभग काफी समय से अब यह परिवार दिल्ली में ही शिफ्ट हो गया है, लेकिन बीच-बीच में क्योंकि यहां उनकी काफी प्रॉपर्टी है तो यह लोग आते रहते हैं और अभी लगभग 2 महीने पहले ही मोहित भी यहां आए थे. मोहित को पहले से ही एडवेंचर का शौक था. उन्होंने बताया कि मेरठ के साथ-साथ अधिकतर पढ़ाई लंदन और दूसरे देशों में की है.

साइकिलिस्ट मोहित कोहली ने किया सफर
साइकिलिस्ट मोहित कोहली ने किया सफर (Photo credit: ETV Bharat)


दोनों शस्त्र की दुकान भी हो चुकी हैं बंद : उन्होंने बताया कि मोहित बहुत ही दिलखुश और हंसमुख स्वभाव के थे, जोकि हमेशा कुछ अलग करने की बात किया करते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते काफी वर्षों से मेरठ की दोनों शस्त्र की दुकान भी बंद हो चुकी हैं. पीएल शर्मा रोड पर जो उनका घर है, उसमें भी ताला लगा हुआ है. साथ ही मेरठ के पॉश इलाके सिविल लाइन में भी एक 700 गज की कोठी है. यहां अब कोई नहीं रहता है, लेकिन बीच-बीच में परिवार आता जाता रहता है. अब उनका पूरा बिजनेस दिल्ली में ही है.

साइकिलिस्ट मोहित कोहली (फाइल फोटो)
साइकिलिस्ट मोहित कोहली (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

22 जनवरी को शुरू की थी यात्रा : पीएल शर्मा रोड पर रहने वाले अजय कुमार बताते हैं कि जहां तक उन्हें जानकारी है, मोहित ने साउथ अमेरिका को सबसे तेज स्पीड में पार करने के लिए कोलंबिया के शहर कार्टाजेना से 22 जनवरी को यात्रा शुरू की थी. उशुआइया पैटागोनिया तक वह पहुंच चुके थे, यानी लगभग साढ़े 5 हजार किलोमीटर का सफर मोहित ने साइकिलिंग के माध्यम से पूरा कर लिया था. वह निरंतर उत्साह के साथ ही आगे बढ़ रहे थे, तभी एक कार की चपेट में आ गए और मौके पर भी दर्दनाक मौत हो गई. मोहित कोहली की मौत से परिवार में गम का माहौल है, वहीं मेरठ में उनके पड़ोसी भी बेहद दुःखी हैं.

सोशल मीडिया पर साझा किया था मैसेज : जब मोहित ने अपनी इस साइकिल यात्रा शुरुआत की थी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज और वीडियो भी शेयर किया था. मोहित ने कहा था कि 'वह जीवन भर के रोमांच पर निकलने वाले हैं और एक साइकिल से दक्षिण अमेरिका को सबसे तेज़ पार करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास है. जिसमें उन्होंने बताया था कि कार्टाजेना, कोलंबिया से शुरू करते हुए महाद्वीप के पार साइकिल चलाएंगे. लुभावने परिदृश्यों, कठिन चढ़ाई और अप्रत्याशित मौसम से निपटते हुए, उशुआइया, पैटागोनिया में फिनिश लाइन तक इस चुनौती को लेने के लिए वास्तव में उत्साहित बताया था. आगे लिखा था कि चलो साथ में सवारी करते हैं.'


मेरठ में पड़ोसी राजीव जैन ने बताया कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि मोहित अब इस दुनिया में नहीं हैं. लोगों का कहना है कि मोहित और मुदित दो भाई हैं, मोहित बड़े थे. परिवार के लोगों से सम्पर्क करने का प्रयास किया है, जोकि अमेरिका के लिए रवाना हो गये हैं.

यह भी पढ़ें : Esow Alben साइकिलिंग ट्रैक वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने - Track Cycling World Championships

Last Updated : Feb 13, 2025, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.