रायबरेलीः जनपद के रतापुर स्थित फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक कॉलेज में शनिवार को रायबरेली पुलिस ने छात्रों को जागरूक किया. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को यातायात माह, मिशन शक्ति और कोविड-19 को लेकर जागरूक किया गया.
यातायात नियमों के बारे में बताया
पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजी जोन डॉक्टर एसएन साबत थे. दरअसल, नवम्बर माह प्रदेश में यातायात जागरूकता के तौर पर मनाया जाता है. जिससे आम आदमी को हेलमेट, सीटबेल्ट आदि की उपयोगिता के प्रति जागरूक किया जा सके. इस तरह की जागरूकता से से सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी आती है
छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया पेश
पुलिस ने इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के रतापुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में किया था. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक पेश कर 'मिशन शक्ति' के तहत नारी सशक्तिकरण का नमूना पेश किया. अतिथि एडीजी जोन डॉक्टर एसएन साबत ने छात्र-छात्राओं को यात्रा करते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी.
महिला हेल्प डेस्क के बारे में किया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने 'मिशन शक्ति' के तहत नारी सशक्तिकरण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर महिलाए जनपद में स्थापित महिला हेल्प डेस्क से अवश्य मदद लें. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर खुद को सुरक्षित रखने के भी टिप्स दिए.