ETV Bharat / state

केबीसी की हॉट सीट पर पहुंची रायबरेली की फरहत नाज - केबीसी की हॉट सीट पर फरहत नाज

यूपी के रायबरेली जिले की एक प्रतिभा केबीसी की हॉट सीट तक पहुंच गई हैं. जिले की फरहत नाज ने केबीसी में प्रतिभाग किया है. साथ ही उन्हें केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का मौका मिला है. बुधवार को इस शो की पहली कड़ी का प्रसारण किया जाएगा.

etv bharat
रायबरेली की फरहत नाज.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:28 PM IST

रायबरेलीः महानायक अमिताभ बच्चन के चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट पर जिले की प्रतिभागी ने भी जगह बनाई है. रायबरेली की रहने वाली फरहत नाज का मायका पड़ोसी जनपद राजधानी लखनऊ के मौलवीगंज इलाके में है. ऐसा पहला मौका है, जब जिले के किसी प्रतिभागी को केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का मौका मिला हो.

रायबरेली जिले के गुलाब रोड की रहने वाली फरहत शहर के बड़ा कुआं मोहल्ले के पास संचालित आयशा लिल बनाप मदरसे में हिंदी और अंग्रेजी की शिक्षिका हैं. मंगलवार को पहले दिन का एपिसोड खत्म होने तक फरहत अस्सी हजार रुपये जीत चुकी थीं. वहीं शो में अपने बेटे दानिश के साथ केबीसी में पहुंचीं फरहत ने जीती हुई धनराशि से स्कूल खोलने की इच्छा जताई है, जिससे वो जरूरतमंदों बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे सकें.

बुधवार को शो की अगली कड़ी का प्रसारण
केबीसी शो में महानायक से बातचीत में फरहत ने स्वीकार किया कि पढ़ाई का शौक तो उन्हें बचपन से रहा, लेकिन 18 साल की उम्र में हुई शादी ने कॉलेज का साथ छुड़वा दिया. कॉलेज छूटा, पर किताबों से दोस्ती नहीं. पुस्तकों से ऐसी दोस्ती के कारण वह आज हॉट सीट तक का सफर तय कर चुकी हैं. अपने शहर की नुमाइंदगी करती हुई, मुम्बई पहुंची फरहत की सफलता से उनके तमाम दोस्त व परिचितों ने भी खुशी जताई है. वहीं सबसे ज्यादा खुश उस मदरसे में पढ़ने वाली लड़कियां है जो फरहत की स्टूडेंट है. इससे पहले पिछले साल अमेठी जिले के फुरसतगंज के इगरुआ के एक ट्रेनी पायलट ने भी केबीसी में जगह बनाकर 20 लाख की रकम जीतने में कामयाबी हासिल की थी.

रायबरेलीः महानायक अमिताभ बच्चन के चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट पर जिले की प्रतिभागी ने भी जगह बनाई है. रायबरेली की रहने वाली फरहत नाज का मायका पड़ोसी जनपद राजधानी लखनऊ के मौलवीगंज इलाके में है. ऐसा पहला मौका है, जब जिले के किसी प्रतिभागी को केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का मौका मिला हो.

रायबरेली जिले के गुलाब रोड की रहने वाली फरहत शहर के बड़ा कुआं मोहल्ले के पास संचालित आयशा लिल बनाप मदरसे में हिंदी और अंग्रेजी की शिक्षिका हैं. मंगलवार को पहले दिन का एपिसोड खत्म होने तक फरहत अस्सी हजार रुपये जीत चुकी थीं. वहीं शो में अपने बेटे दानिश के साथ केबीसी में पहुंचीं फरहत ने जीती हुई धनराशि से स्कूल खोलने की इच्छा जताई है, जिससे वो जरूरतमंदों बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे सकें.

बुधवार को शो की अगली कड़ी का प्रसारण
केबीसी शो में महानायक से बातचीत में फरहत ने स्वीकार किया कि पढ़ाई का शौक तो उन्हें बचपन से रहा, लेकिन 18 साल की उम्र में हुई शादी ने कॉलेज का साथ छुड़वा दिया. कॉलेज छूटा, पर किताबों से दोस्ती नहीं. पुस्तकों से ऐसी दोस्ती के कारण वह आज हॉट सीट तक का सफर तय कर चुकी हैं. अपने शहर की नुमाइंदगी करती हुई, मुम्बई पहुंची फरहत की सफलता से उनके तमाम दोस्त व परिचितों ने भी खुशी जताई है. वहीं सबसे ज्यादा खुश उस मदरसे में पढ़ने वाली लड़कियां है जो फरहत की स्टूडेंट है. इससे पहले पिछले साल अमेठी जिले के फुरसतगंज के इगरुआ के एक ट्रेनी पायलट ने भी केबीसी में जगह बनाकर 20 लाख की रकम जीतने में कामयाबी हासिल की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.