रायबरेली: जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन लगातार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा ले रहा हैं. प्रशासन इसमें किसी तरह की कोताही बरतने को तैयार नहीं है. इसी के चलते जहां लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने के लिए अपील की जा रही है.
वहीं क्वारंटाइन केंद्रों पर पर की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की जा रही है. सोमवार सुबह ही जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने कोरोना इंटेग्रेटेड कंट्रोल रूम का जायजा लिया.
दरअसल, रायबरेली में क्वारंटाइन किए गए 49 जमातियों में से दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को जिले में फैलने से रोकने के लिए की गई तैयारियों की रोज समीक्षा की जा रही है. लॉकडाउन में लोगों को घरों में ही रहने की ताकीद की जा रही है.
साथ ही तैयारियों में लगाए गए कर्मचारियों और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. खुद जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना सभी तैयारियों का जायजा ले रही है. सोमवार की सुबह वो कलेक्ट्रेट परिसर में बने कोरोना इंटेग्रेटेड कंट्रोल रूम का जायजा लेने के लिए पहुंचीं. वहां मौजूद अधिकारियों से उन्होंने जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें- रायबरेली: पीएम के आह्वान में छुपा 'एकजुटता का संदेश', सभी करें पालन