ETV Bharat / state

रायबरेली में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दोस्त ने ही की थी युवक की हत्या - Accused Vijay Singh arrested with pistol

रायबरेली में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को पिस्टल के साथ दबोच लिया. जबकि उसके एक साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी
एसपी आलोक प्रियदर्शी
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 4:57 PM IST

एसपी आलोक प्रियदर्शी हत्या का खुलासा करते हुए.

रायबरेली: शिवगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 5 फरवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में मिले युवक के शव का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को पिस्टल और सफारी गाड़ी के साथ दबोच लिया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

शिवगढ़ थाना क्षेत्र में 5 फरवरी 2023 को गांव के एक खेत में एक युवक का शव पाया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. मृतक युवक के सिर में गोली के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी. इसके साथ ही मृतक युवक का पोस्टर बनवाकर आस-पास के जनपदों, थानों और रेलवे स्टेशनों पर चस्पा करवा दिया. इसके बाद मृतक युवक की पहचान करनाल हरियाणा निवासी सागर के रूप में हुई. जो कि लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.

एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले विजय सिंह से मृतक सागर की दोस्ती थी. इसी बीच सागर विजय सिंह के घर भी आने जाने लगा. विजय सिंह को शंका हुई की उसकी पत्नी से वह संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है. इसी बात से नाराज विजय सिंह ने सागर को सफारी गाड़ी में बैठाकर अपने एक दोस्त के पास शिवगढ़ ले गया. इसके बाद वहीं गोली मारकर उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक कर फरार हो गया. एसपी ने बताया कि सागर के पिता ने बेटे की गुमशुदगी लखनऊ के बिजनौर थाने में दर्ज कराई थी. वहां लगे पोस्टर के आधार पर उसने अपने बेटे की शिनाख्त की. पुलिस की जांच पड़ताल में विजय सिंह का नाम आया. पुलिस आरोपी विजय की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और सफारी गाड़ी भी बरामद कर लिया. जबकि उसका दूसरा साथी की पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- अमरोहा में युवक का कटा हाथ सड़क किनारे पड़ा मिला

एसपी आलोक प्रियदर्शी हत्या का खुलासा करते हुए.

रायबरेली: शिवगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 5 फरवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में मिले युवक के शव का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को पिस्टल और सफारी गाड़ी के साथ दबोच लिया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

शिवगढ़ थाना क्षेत्र में 5 फरवरी 2023 को गांव के एक खेत में एक युवक का शव पाया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. मृतक युवक के सिर में गोली के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी. इसके साथ ही मृतक युवक का पोस्टर बनवाकर आस-पास के जनपदों, थानों और रेलवे स्टेशनों पर चस्पा करवा दिया. इसके बाद मृतक युवक की पहचान करनाल हरियाणा निवासी सागर के रूप में हुई. जो कि लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.

एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले विजय सिंह से मृतक सागर की दोस्ती थी. इसी बीच सागर विजय सिंह के घर भी आने जाने लगा. विजय सिंह को शंका हुई की उसकी पत्नी से वह संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है. इसी बात से नाराज विजय सिंह ने सागर को सफारी गाड़ी में बैठाकर अपने एक दोस्त के पास शिवगढ़ ले गया. इसके बाद वहीं गोली मारकर उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक कर फरार हो गया. एसपी ने बताया कि सागर के पिता ने बेटे की गुमशुदगी लखनऊ के बिजनौर थाने में दर्ज कराई थी. वहां लगे पोस्टर के आधार पर उसने अपने बेटे की शिनाख्त की. पुलिस की जांच पड़ताल में विजय सिंह का नाम आया. पुलिस आरोपी विजय की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और सफारी गाड़ी भी बरामद कर लिया. जबकि उसका दूसरा साथी की पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- अमरोहा में युवक का कटा हाथ सड़क किनारे पड़ा मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.