ETV Bharat / state

दिल्ली एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग से टेलीओपीडी के जरिए जुड़ा रायबरेली एम्स - यूपी की खबरें

रायबरेली एम्स ने कोरोना काल में मरीजों इलाज पहुंचाने के लिए अप्रैल माह से ही टेलीओपीडी की शुरुआत की थी. 20 अक्टूबर से रायबरेली एम्स ने अपने टेलीओपीडी का दायरा बढ़ाते हुए न्यूरो सर्जरी विभाग को भी इसमें शामिल कर लिया है.

Raebareli news
तहत न्यूरो सर्जरी विभाग को भी टेलीओपीडी कार्यक्रम का हिस्सा बना दिया गया है.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:52 AM IST

रायबरेली: 15 दिन के भीतर एम्स रायबरेली ने टेलीओपीडी के अपने कार्यक्षेत्र के दायरे में पुनः इजाफा किया है. कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ मरीज को अब यहां न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों से भी परामर्श लेने का अवसर मिल सकेगा. इसकी शुरुआत 20 अक्टूबर से की गई है.

मरीज चिकित्सकों के व्यवहार व बातचीत करने के तरीके से संतुष्ट

कोरोना काल मे मरीजों तक अपनी सीधी पहुंच बनाने के लिए अप्रैल माह से ही एम्स ने टेलीओपीडी की शुरुआत की थी. तभी से 8 विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इसे चलाया जा रहा था. पहले 08 अक्टूबर से इनमें इजाफा करते हुए विभागों की कुल संख्या 11 की गई थी. इसके बाद अब 20 अक्टूबर से न्यूरो सर्जरी विभाग को भी जोड़ते हुए इसमें और इजाफा किया गया है. गौरतलब है कि एम्स रायबरेली द्वारा 17 अप्रैल से टेली ओपीडी की शुरुआत की गई थी. संस्थान के नवनियुक्त निदेशक की अगुवाई में इसे बेहतरीन तरीके क्रियान्वित करने का दावा भी किया जा रहा था. दिल्ली ओपीडी यानी टेलीफोन, मोबाइल कॉल, वीडियो कॉल या व्हाट्सएप कॉल के जरिए मरीज डॉक्टर से संपर्क साध सकते थे. रोजाना सैकड़ों की संख्या में ऐसे मरीज रायबरेली समय आस पड़ोस के अन्य जनपदों से भी फोन करके एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले रहे थे. खास बात ये थी कि ज्यादातर मरीज चिकित्सकों के व्यवहार व बातचीत करने के तरीके से भी संतुष्ट बताएं जा रहे थे. अब लगातार इसके दायरे में इजाफा किया जा रहा है.

डॉ अरविंद राजवंशी के मार्गदर्शन में प्रभावी तरीके से कार्यक्रम का संचालन

संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने बताया कि रायबरेली एम्स के निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी के मार्गदर्शन में बेहद प्रभावी तरीके से इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है. चर्म रोग विभाग, मनोचिकित्सक व किडनी व मूत्रविज्ञान शल्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों को पैनल में शामिल करने के बाद अब न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सक को भी शामिल किया गया है.

चिकित्सकों से संपर्क करने हेतु नंबर

  1. चर्म रोग विभाग - 9532444964
  2. मनोचिकित्सक विभाग - 9451641637
  3. किडनी एवं मूत्रविज्ञान शल्य - 9451234095
  4. जनरल मेडिसिन - 9451207950
  5. शिशुरोग विभाग - 9451221429
  6. हड्डी रोग विभाग - 9532993908
  7. नेत्र रोग विभाग - 9532994808
  8. नाक, कान, गला विभाग - 9532993808
  9. स्त्री एवं प्रसूति विभाग - 9532995408
  10. जनरल सर्जरी - 9532997608
  11. दंत रोग विभाग - 9532997408
  12. न्यूरो सर्जरी - 9532376502

रायबरेली: 15 दिन के भीतर एम्स रायबरेली ने टेलीओपीडी के अपने कार्यक्षेत्र के दायरे में पुनः इजाफा किया है. कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ मरीज को अब यहां न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों से भी परामर्श लेने का अवसर मिल सकेगा. इसकी शुरुआत 20 अक्टूबर से की गई है.

मरीज चिकित्सकों के व्यवहार व बातचीत करने के तरीके से संतुष्ट

कोरोना काल मे मरीजों तक अपनी सीधी पहुंच बनाने के लिए अप्रैल माह से ही एम्स ने टेलीओपीडी की शुरुआत की थी. तभी से 8 विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इसे चलाया जा रहा था. पहले 08 अक्टूबर से इनमें इजाफा करते हुए विभागों की कुल संख्या 11 की गई थी. इसके बाद अब 20 अक्टूबर से न्यूरो सर्जरी विभाग को भी जोड़ते हुए इसमें और इजाफा किया गया है. गौरतलब है कि एम्स रायबरेली द्वारा 17 अप्रैल से टेली ओपीडी की शुरुआत की गई थी. संस्थान के नवनियुक्त निदेशक की अगुवाई में इसे बेहतरीन तरीके क्रियान्वित करने का दावा भी किया जा रहा था. दिल्ली ओपीडी यानी टेलीफोन, मोबाइल कॉल, वीडियो कॉल या व्हाट्सएप कॉल के जरिए मरीज डॉक्टर से संपर्क साध सकते थे. रोजाना सैकड़ों की संख्या में ऐसे मरीज रायबरेली समय आस पड़ोस के अन्य जनपदों से भी फोन करके एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले रहे थे. खास बात ये थी कि ज्यादातर मरीज चिकित्सकों के व्यवहार व बातचीत करने के तरीके से भी संतुष्ट बताएं जा रहे थे. अब लगातार इसके दायरे में इजाफा किया जा रहा है.

डॉ अरविंद राजवंशी के मार्गदर्शन में प्रभावी तरीके से कार्यक्रम का संचालन

संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने बताया कि रायबरेली एम्स के निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी के मार्गदर्शन में बेहद प्रभावी तरीके से इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है. चर्म रोग विभाग, मनोचिकित्सक व किडनी व मूत्रविज्ञान शल्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों को पैनल में शामिल करने के बाद अब न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सक को भी शामिल किया गया है.

चिकित्सकों से संपर्क करने हेतु नंबर

  1. चर्म रोग विभाग - 9532444964
  2. मनोचिकित्सक विभाग - 9451641637
  3. किडनी एवं मूत्रविज्ञान शल्य - 9451234095
  4. जनरल मेडिसिन - 9451207950
  5. शिशुरोग विभाग - 9451221429
  6. हड्डी रोग विभाग - 9532993908
  7. नेत्र रोग विभाग - 9532994808
  8. नाक, कान, गला विभाग - 9532993808
  9. स्त्री एवं प्रसूति विभाग - 9532995408
  10. जनरल सर्जरी - 9532997608
  11. दंत रोग विभाग - 9532997408
  12. न्यूरो सर्जरी - 9532376502
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.