रायबरेलीः उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को रायबरेली के सलोन कोतवाली के आशिकाबाद निवासी गैंगस्टर नफीस के लाखों के कीमत के मकान को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया. साथ ही आस-पास के लोगों को उस मकान में न आने की नसीहत भी दी. बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश पर कई मुकदमो में वांछित नफीस पर गैंगस्टर लगाया गया था, वह पुलिस से फरार चल रहा है.
ये भी पढ़े- लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कुर्की की कार्रवाई उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की देख-रेख में की गई. प्रशासन ने नफीस के मकान को सील कर दिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जिले में लंबे समय से सक्रिय अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. साथ ही अपराधियों के अवैध रूप से कमाए गए धन से बनाई गई उनकी चल और अचल संपत्ति को भी जब्त करवा रही है.
शुक्रवार को इसी के तहत सलोन एसडीएम और सीओ के देखरेख में घोसियाना का पुरवा मजरे आशिकाबाद निवासी शातिर अपराधी नफीस के मकान को जब्त किया गया. मौके पर पुलिस ने ये मुनादी भी की कि जब्त किए गए मकान में किसी का भी आना-जाना मना है. पुलिस की माने तो जब्त किए गए मकान की कीमत करीब 60 लाख है. ट्रेनी सीओ अमित सिंह के अनुसार नफीस पर 2009 से अब तक 9 मुकदमे दर्ज है. जिलाधिकारी के आदेश पर इसपर गैंगस्टर लगाया गया था.आज उन्हीं के दिशा-निर्देश पर मकान को कुर्क किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप