रायबरेली: प्रदेश में अवैध शराब के कारोबारियों का मनोबल गिरता नहीं दिख रहा. होली के बाद भी अवैध शराब की सप्लाई में गिरावट नहीं देखी जा रही है. हालांकि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी दावा करते हैं कि ताबड़तोड़ कार्रवाई करके अवैध शराब के पूरे कारोबार का खात्मा किया जाएगा. फिलहाल इसमें कमी आती दिखाई नहीं दे रही.
शहर के मिल एरिया थाना पुलिस ने छजलापुर के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन से लाखों रुपये कीमत की 119 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तेजबहादुर सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं राजू पासी और नन्हू जायसवाल वांछित बताएं जा रहे हैं. पकड़ी गई अवैध शराब को जिले में खपत के लिए लाई गई थी. इसे अमावां ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा था.