रायबरेली: प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री ने जिला जेल का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण से जेल महकमे में अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया. कारागार राज्यमंत्री की वापसी के बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली.
बताते चले कि, रक्षाबंधन के पर्व पर सैकड़ों की संख्या में बहने जेल में निरुद्ध अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंचती है. इसकी वजह से कई बार जेल में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है. रक्षाबंधन की तैयारियों को जानने के लिए सूबे के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने जेल का औचक निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़े-डिप्टी CM बृजेश पाठक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, तीमारदारों को लगाई फटकार
कारागार राज्य मंत्री ने अधिकारियों से रक्षाबंधन की तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही जेल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. रक्षाबंधन के त्योहार के लिए सुरेश राही ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, एक साथ भीड़ आ जाने से अफरा तफरी का माहौल बन जाता है. योजना बनाकर त्योहार मनाया जाये. रक्षा बंधन पर0 किसी भी तरह की अफरा तफरी न हो, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत