रायबरेली: जिल में शुक्रवार को बिजली कनेक्शन जोड़ने की मांग को लेकर कमला नेहरु एजुकेशनल सोसाइटी के कब्जेदारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे अपर जिला अधिकारी राम अभिलाष के आश्वासन के बाद कब्जेदारों ने प्रदर्शन खत्म किया.
दरअसल गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में बिजली विभाग ने कब्जेदारों के कनेक्शन काट दिए थे. प्रशासन का दावा था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने की कवायद शुरु की गई है. इस बीच कब्जेदारों व सिटी मजिस्ट्रेट के बीच तीखी झड़प भी हुई थी. कनेक्शन काटे जाने से आक्रोशित कब्जेदारों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी.
जोड़ा जाएगा बिजली कनेक्शन
एडीएम राम अभिलाष ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर कब्जेदारों को खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ बकायेदारों बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं. फिलहाल उनके कनेक्शन को जोड़ा जाएगा. हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो गई है.