रायबरेली: जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अब पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. बता दें कि कभी पुलिस चेकिंग चलाकर बेवजह घूमने वालों का चालान कर रही है. तो कभी बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे लोगों को समझाकर वापस घर भेज रही है. वही इसके बावजूद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों के लिए सख्त रुख अख्तियार किया है. बता दें कि शनिवार को ऐसे लोगों को रोक कर उन्हें सड़क पर ही उठा बैठक लगवाकर पुलिस ने दंडित किया. साथ ही बिना मास्क व बेवजह न घूमने की चेतावनी देकर छोड़ा.
बता दें कि शनिवार को रायबरेली की सदर कोतवाली पुलिस का सख्त चेहरे देखने को मिला, जब लगातार अपील के बावजूद भी सड़कों पर बिना मास्क के बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने सड़क पर ही उठा बैठक लगवाकर व मेढक चाल चलाकर दंडित किया. साथ ही पुलिस ने लोगों को चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा वो इस तरह घूमते दोबारा मिले, तो उनके साथ और भी सख्ती से पेश आया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा
वहीं पुलिस के इस रूप को देख कर लोगों में दहशत जरूर कायम हो गई होगी. साथ ही अब लोगों में इसकी चर्चा भी है कि अब बिना काम के सड़क पर न घूमना ही सेहत के लिए ठीक है.