ETV Bharat / state

पुलिस ने 48 घंटे में पकड़े हत्या के 5 आरोपी

यूपी के रायबरेली जिले में 7 जनवरी को हुई हत्या मामले में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है. हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 8:16 PM IST

रायबरेली: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने 7 जनवरी को कहारों के अड्डे पर हुई हत्या मामले में सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. सदर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए राहत की सांस ली.

9 लोगों पर मामला दर्ज

सदर कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे गुलाब रोड निवासी मोहम्मद यूसा की 7 जनवरी को गोली मार हत्या कर दी गई थी. मामले में मृतक के परिजनों ने 6 लोगों को नामजद और 3 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था.

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए हत्यारे

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेवती राम तालाब और दरीबा के पास से वारदात को अंजाम देने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने फुरकान, जीशान, आदिल, जियाउल और शाहरुख को धर दबोचा. जिसमें फुरकान और जियाउल के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए. पुलिस ने तमंचे की जांच के लिए उसे लैब भेज दिया.

एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी दुश्मनी के चलते वारदात को अंजाम दिया था. अभी कुछ लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रायबरेली: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने 7 जनवरी को कहारों के अड्डे पर हुई हत्या मामले में सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. सदर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए राहत की सांस ली.

9 लोगों पर मामला दर्ज

सदर कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे गुलाब रोड निवासी मोहम्मद यूसा की 7 जनवरी को गोली मार हत्या कर दी गई थी. मामले में मृतक के परिजनों ने 6 लोगों को नामजद और 3 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था.

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए हत्यारे

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेवती राम तालाब और दरीबा के पास से वारदात को अंजाम देने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने फुरकान, जीशान, आदिल, जियाउल और शाहरुख को धर दबोचा. जिसमें फुरकान और जियाउल के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए. पुलिस ने तमंचे की जांच के लिए उसे लैब भेज दिया.

एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी दुश्मनी के चलते वारदात को अंजाम दिया था. अभी कुछ लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.