रायबरेली: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पिछले काफी लंबे समय से कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देंने वाले गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को उनके सरगना सहित गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 50 हजार रुपये और 3 बाइक, कुछ कागजातों के साथ ही अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है. गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली और सर्विलांस की टीम ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देंने वाले गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लुटे गए 50 हजार रुपये व एक अवैध असलहा,पासबुक,चेकबुक चोरी की दो बाइक समेत तीन बाइक बरामद कर ली, लेकिन इनका पांचवां साथी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. गिरफ्तार हुए चारों युवक विक्रम,कुलदीप,नौशाद और राकेश है. जो शातिर किस्म के अपराधी है और जिले में लगातार सक्रिय है और आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: 2 हजार कोच उत्पादन के नजदीक पहुंचा MCF, 1767 डिब्बों का हो चुका निर्माण
इन लोगों ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में 6 वारदातों को अंजाम दिया है और ये गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे. इनका आपराधिक इतिहास भी है. इनका एक साथी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-स्वप्निल ममगेन, एसपी, रायबरेली