ETV Bharat / state

रायबरेली: पुलिस ने सर्राफा लूटकांड का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार - रायबरेली लूटकांड का खुलासा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस ने 28 जुलाई को सर्राफा व्यापारी से की गई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

raebareli police news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: पुलिस ने जिले में 28 जुलाई को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूट का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी नित्यानन्द राय ने इस मामले का खुलासा किया.

सर्राफा व्यापारी को बनाया था शिकार
28 जुलाई को जिले के लालगंज कस्बे के सर्राफा व्यापारी आशीष बाजपेई अपने ग्राहकों से मिलकर वापस लालगंज लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक जगतपुर रामगढ़ी गांव के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़े एक युवक ने उन पर डंडे से हमला कर दिया और उनके पास मौजूद बैग लेकर फरार हो गया. बैग में लाखों की कीमत के जेवरात थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. आलाधिकारियों ने इस मामले की जांच की कमान एसओजी टीम को सौंप दी.

एसपी करेंगे पुलिस टीम को सम्मानित
एएसपी नित्यानन्द राय ने बताया कि शुक्रवार रात टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कोतवाली क्षेत्र के मगही मोड़ के पास के जंगल में लूट के माल का बंटवारा कर रहे हैं. मौके पर पहुंची एसओजी टीम ने जब आवाज दी तो वहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इससे टीम का एक सिपाही सुरेश घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोनू यादव नाम के बदमाश को भी गोली लगी. मौके से फरार हो रहे उसके साथी छोटू को भी पुलिस ने दबोच लिया.

छोटू से पूछताछ के बाद इनके तीन साथियों नवनीत, लवकुश व विमलेश को भी पकड़ लिया गया. इनके पास से दो तमंचे, कारतूस, दो बाइक, एक आधार कार्ड व लूटे गए लाखों के जेवरात बरामद किए गए हैं. वारदात का खुलासा करने वाली एसओजी टीम को पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.

रायबरेली: पुलिस ने जिले में 28 जुलाई को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूट का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी नित्यानन्द राय ने इस मामले का खुलासा किया.

सर्राफा व्यापारी को बनाया था शिकार
28 जुलाई को जिले के लालगंज कस्बे के सर्राफा व्यापारी आशीष बाजपेई अपने ग्राहकों से मिलकर वापस लालगंज लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक जगतपुर रामगढ़ी गांव के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़े एक युवक ने उन पर डंडे से हमला कर दिया और उनके पास मौजूद बैग लेकर फरार हो गया. बैग में लाखों की कीमत के जेवरात थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. आलाधिकारियों ने इस मामले की जांच की कमान एसओजी टीम को सौंप दी.

एसपी करेंगे पुलिस टीम को सम्मानित
एएसपी नित्यानन्द राय ने बताया कि शुक्रवार रात टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कोतवाली क्षेत्र के मगही मोड़ के पास के जंगल में लूट के माल का बंटवारा कर रहे हैं. मौके पर पहुंची एसओजी टीम ने जब आवाज दी तो वहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इससे टीम का एक सिपाही सुरेश घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोनू यादव नाम के बदमाश को भी गोली लगी. मौके से फरार हो रहे उसके साथी छोटू को भी पुलिस ने दबोच लिया.

छोटू से पूछताछ के बाद इनके तीन साथियों नवनीत, लवकुश व विमलेश को भी पकड़ लिया गया. इनके पास से दो तमंचे, कारतूस, दो बाइक, एक आधार कार्ड व लूटे गए लाखों के जेवरात बरामद किए गए हैं. वारदात का खुलासा करने वाली एसओजी टीम को पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.