रायबरेली : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं जनप्रतिनिधि लोगों की मदद करने की बजाय लापता हैं, जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं. इसी के चलते बछरांवा विधानसभा के निवासियों ने क्षेत्र से चुने गए भाजपा विधायक रामनरेश रावत के लापता होने के पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर दिए. पोस्टर में नीचे लिखा है कि कोरोना महामारी के दौरान हमारे विधायक लापता हैं. इन्हें खोजने की कृपा करें.
अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि कोरोना महामारी से चारों ओर त्राहि-त्राहि मची है. संक्रमितों को इलाज के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी से परिजन अपनों को तड़प-तड़प कर मरता देख रहे हैं. अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र से गायब हैं. इसी से नाराज बछरावां विधानसभा के लोगों ने शुक्रवार को कस्बे में कई जगह क्षेत्र से निर्वाचित बीजेपी विधायक राम नरेश रावत का लापता होने का पोस्टर चस्पा कर दिया और उन्हें खोजने की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: सीओ-एसीएमओ समेत 336 पॉजिटिव, 4 की मौत
इन चस्पा पोस्टरों को देखकर लोगों में कानाफूसी शुरू हो गई है. अब देखना यह है कि क्या इसके बाद विधायक अपने मतदाताओं के बीच पहुंचते हैं कि नहीं.