रायबरेली: लॉकडाउन के शुरुआती चरण से ही बैंकों में देखी जा रही भीड़ चौथे चरण में भी जारी है. जिले के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान हर उम्र और वर्ग के लोग बैंक शाखाओं के बाहर कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं भी शाखाओं के बाहर मौजूद दिखीं.
![लॉकडाउन-4](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-04-high-turn-out-at-banks-during-lockdown4-pkg-7203796_20052020215724_2005f_03777_541.jpg)
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की मेजरगंज शाखा के प्रबंधक दयाशंकर यादव ने बताया बैंकों में आ रहे ज्यादातर ग्राहक पीएम किसान सम्मान निधि योजना और जनधन महिला खाताधारकों को मिलने वाली धनराशि निकालने आ रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी जरूरी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. यह भी दावा किया कि 4 न्याय पंचायतों में घरों में ही लोगों को धन निकासी की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 20 हजार खाता धारकों में 5 हजार जनधन खाताधारक हैं, लगभग सभी के खातों में 500 प्रतिमाह आ चुके हैं.