ETV Bharat / state

यूपी गजब है! यहां मरीज नहीं, धान की बोरियां ढोती है सरकारी एम्बुलेंस, Video

Paddy Transported by Government Ambulance : स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस से कभी सवारी ढोने, कभी वसूली की खबरें अक्सर सामने आती हैं. लेकिन, इस बार मामला धान की बोरियों को ढोने का सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:49 AM IST

रायबरेली में सरकारी एम्बुलेंस के धान की बोरी ढोने का वायरल वीडियो.

रायबरेली: उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अपनी कारगुजारियों को लेकर आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. कभी एम्बुलेंस से सवारियों को ढोने को लेकर तो कभी मरीजों के तीमारदारों से वसूली को लेकर. लेकिन, ताजा मामला एकदम अलग है जो रायबरेली का है. यहां एम्बुलेंस से धान की बोरिया ढोई जा रही हैं. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो ने विभाग की एम्बुलेंस सेवा को कटघरे में खड़ा कर दिया है

वायरल वीडियो में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एक एम्बुलेंस से धान की बोरियां ढोई जा रही हैं. इसे देख किसी ने अपने मोबाइल पर इस नजारे को कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया और उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एक एम्बुलेंस खेत में खड़ी है और कुछ लोग उसमें धान की बोरियां रख रहे हैं

जबकि इस एम्बुलेंस को मरीजों की सेवा के लिए लगाया गया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जो एम्बुलेंस दिख रही है वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनिया से अटैच बताई जा रही है. मामले पर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने पहले तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ना चाहा लेकिन फिर बताया कि ये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एम्बुलेंस है जोकि गांवों में कैम्प करती है.

बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही दोषियों को सजा दी जाएगी. फिलहाल ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई मामलों में जांच का झुनझुना चला दिया लेकिन उन जांचों का क्या रिजल्ट निकला इसका आज तक कुछ पता नहीं चला.

ये भी पढ़ेंः 4-5 मुर्रा भैसों से भी महंगा है ये बकरा, पचनद संगम मेले में छाया: डाइट जानकर रह जाएंगे हैरान

रायबरेली में सरकारी एम्बुलेंस के धान की बोरी ढोने का वायरल वीडियो.

रायबरेली: उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अपनी कारगुजारियों को लेकर आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. कभी एम्बुलेंस से सवारियों को ढोने को लेकर तो कभी मरीजों के तीमारदारों से वसूली को लेकर. लेकिन, ताजा मामला एकदम अलग है जो रायबरेली का है. यहां एम्बुलेंस से धान की बोरिया ढोई जा रही हैं. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो ने विभाग की एम्बुलेंस सेवा को कटघरे में खड़ा कर दिया है

वायरल वीडियो में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एक एम्बुलेंस से धान की बोरियां ढोई जा रही हैं. इसे देख किसी ने अपने मोबाइल पर इस नजारे को कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया और उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एक एम्बुलेंस खेत में खड़ी है और कुछ लोग उसमें धान की बोरियां रख रहे हैं

जबकि इस एम्बुलेंस को मरीजों की सेवा के लिए लगाया गया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जो एम्बुलेंस दिख रही है वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनिया से अटैच बताई जा रही है. मामले पर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने पहले तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ना चाहा लेकिन फिर बताया कि ये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एम्बुलेंस है जोकि गांवों में कैम्प करती है.

बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही दोषियों को सजा दी जाएगी. फिलहाल ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई मामलों में जांच का झुनझुना चला दिया लेकिन उन जांचों का क्या रिजल्ट निकला इसका आज तक कुछ पता नहीं चला.

ये भी पढ़ेंः 4-5 मुर्रा भैसों से भी महंगा है ये बकरा, पचनद संगम मेले में छाया: डाइट जानकर रह जाएंगे हैरान

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.