ETV Bharat / state

OPD सेवाएं बंद करने वाला प्रदेश का पहला बड़ा संस्थान बना रायबरेली एम्स - कोरोना न्यूज

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर चिकित्सीय संस्थानों पर भी देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा खौफ में वह संस्थान आते दिख रहे हैं जो सही मायनों में सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में अक्षम हैं. इन्हीं में शामिल रायबरेली एम्स की फिजिकल ओपीडी सेवाओं पर 1 अप्रैल से अस्थाई रोक लगा दी गई है.

रायबरेली एम्स.
रायबरेली एम्स.
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 3:26 AM IST

रायबरेलीः हाल ही में योगी सरकार ने 4 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में दो-दो एम्स के सफल संचालन का दावा किया था. गोरखपुर के अलावा रायबरेली एम्स में भी स्वास्थ्य सेवाएं संचालित होने की बात कही थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिलहाल रायबरेली एम्स की सेवाओं पर ब्रेक लगाया है. संस्थान द्वारा 31 मार्च को ही प्रेस नोट जारी करते हुए 01 अप्रैल 2021 से फिजिकल ओपीडी में अस्थाई रोक लगा दी गई है. हालांकि एम्स प्रशासन का यह फैसला इसलिए भी अचरज भरा है कि संस्थान कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लेकर आने वाले मरीजों को भी ओपीडी में दाखिल होने पर राजी होता नहीं दिख रहा.

रायबरेली एम्स ओपीडी.
रायबरेली एम्स ओपीडी.

26 मार्च से जिले में बढ़े हैं कोरोना संक्रमण के केस

जिले में 26 मार्च से कोरोना के मामलों में एकाएक तेजी देखी जा रही है. बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन को हरकत में आने को मजबूर जरुर किया है पर एम्स प्रशासन अचानक से सकते में आ गया है. जहां 10 दिन पूर्व तक परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. वहीं 1 अप्रैल से ओपीडी सेवाएं बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया गया. गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश के अन्य बड़े चिकित्सा संस्थानों ने अभी तक ऐसा कोई फरमान नहीं सुनाया है. ओपीडी में आने वाले मरीजों को साथ में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लेकर आने संबंधी निर्देश कुछ बड़े संस्थानों द्वारा जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बच्चे को हुई दिल की बीमारी, टीचर के ट्वीट पर सोनू सूद ने उठाया इलाज का जिम्मा

एम्स रायबरेली के निदेशक ने यह दी है दलील

एम्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. अरविंद राजवंशी ने बताया कि संस्थान अपने चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. कोरोना के बढ़ते केस के कारण फिलहाल ओपीडी में मरीजों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. टेली ओपीडी की सुविधा जारी रहेगी. यदि चिकित्सक जरुरी समझेगा, तब मरीज को ओपीडी में आने की अनुमति दे सकता है.

विभागवार चिकित्सकों से संपर्क करने हेतु जारी किए गए नंबर

1.जनरल मेडिसिन - 9451207950
2.शिशुरोग विभाग - 9451221429
3.हड्डी रोग विभाग - 9532993908
4.नेत्र रोग विभाग - 9532994808
5. नाक कान गला - 9532993808
6. स्त्री एवं प्रसूति विभाग - 9532995408
7. जनरल सर्जरी - 9532997608
8. दंत रोग विभाग - 9532997408
9. चर्म रोग विभाग - 9532444964
10. मनोचिकित्सक विभाग - 9451641637
11. न्यूरो सर्जरी - 9532376502
12. मूत्र विज्ञान - 9451234095
13. कार्डियो थोरैकिक और वैस्कुलर सर्जरी - 9455959063
14. शिशु चिकित्सा सर्जरी - 9452311258
15. न्यूरोलॉजी - 9452332738
16. पीएमआर - 8887420197

रायबरेलीः हाल ही में योगी सरकार ने 4 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में दो-दो एम्स के सफल संचालन का दावा किया था. गोरखपुर के अलावा रायबरेली एम्स में भी स्वास्थ्य सेवाएं संचालित होने की बात कही थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिलहाल रायबरेली एम्स की सेवाओं पर ब्रेक लगाया है. संस्थान द्वारा 31 मार्च को ही प्रेस नोट जारी करते हुए 01 अप्रैल 2021 से फिजिकल ओपीडी में अस्थाई रोक लगा दी गई है. हालांकि एम्स प्रशासन का यह फैसला इसलिए भी अचरज भरा है कि संस्थान कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लेकर आने वाले मरीजों को भी ओपीडी में दाखिल होने पर राजी होता नहीं दिख रहा.

रायबरेली एम्स ओपीडी.
रायबरेली एम्स ओपीडी.

26 मार्च से जिले में बढ़े हैं कोरोना संक्रमण के केस

जिले में 26 मार्च से कोरोना के मामलों में एकाएक तेजी देखी जा रही है. बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन को हरकत में आने को मजबूर जरुर किया है पर एम्स प्रशासन अचानक से सकते में आ गया है. जहां 10 दिन पूर्व तक परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. वहीं 1 अप्रैल से ओपीडी सेवाएं बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया गया. गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश के अन्य बड़े चिकित्सा संस्थानों ने अभी तक ऐसा कोई फरमान नहीं सुनाया है. ओपीडी में आने वाले मरीजों को साथ में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लेकर आने संबंधी निर्देश कुछ बड़े संस्थानों द्वारा जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बच्चे को हुई दिल की बीमारी, टीचर के ट्वीट पर सोनू सूद ने उठाया इलाज का जिम्मा

एम्स रायबरेली के निदेशक ने यह दी है दलील

एम्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. अरविंद राजवंशी ने बताया कि संस्थान अपने चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. कोरोना के बढ़ते केस के कारण फिलहाल ओपीडी में मरीजों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. टेली ओपीडी की सुविधा जारी रहेगी. यदि चिकित्सक जरुरी समझेगा, तब मरीज को ओपीडी में आने की अनुमति दे सकता है.

विभागवार चिकित्सकों से संपर्क करने हेतु जारी किए गए नंबर

1.जनरल मेडिसिन - 9451207950
2.शिशुरोग विभाग - 9451221429
3.हड्डी रोग विभाग - 9532993908
4.नेत्र रोग विभाग - 9532994808
5. नाक कान गला - 9532993808
6. स्त्री एवं प्रसूति विभाग - 9532995408
7. जनरल सर्जरी - 9532997608
8. दंत रोग विभाग - 9532997408
9. चर्म रोग विभाग - 9532444964
10. मनोचिकित्सक विभाग - 9451641637
11. न्यूरो सर्जरी - 9532376502
12. मूत्र विज्ञान - 9451234095
13. कार्डियो थोरैकिक और वैस्कुलर सर्जरी - 9455959063
14. शिशु चिकित्सा सर्जरी - 9452311258
15. न्यूरोलॉजी - 9452332738
16. पीएमआर - 8887420197

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.