रायबरेली: कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले जिले में जिला अस्पताल के साथ-साथ एम्स भी चल रहा है, अब सरकार जिले वासियों के लिए एक और ट्रामा सेन्टर का तोहफा देने जा रही है. सरकार से हरी झंडी मिलते ही जिला प्रशासन ने इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली है.
रायबरेली राजनीति की वजह से हमेशा चर्चा में रहा है. यहां पर फिरोज गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक सक्रीय रही हैं. जिले में निफ्ट, एफडीडीआई, पेट्रोलियम संस्थान, इंजीनियरिंग कॉलेज और हाल ही में शुरू किया गया एम्स जैसी सुविधाएं पहले से ही है. इसी कड़ी में सरकार ने एक और ट्रामा सेन्टर बनाने का निर्णय लिया जबकि जिला अस्पताल में एक ट्रामा सेन्टर पहले से ही चल रहा है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डी के सिंह का कहना कि प्रयाग राज मार्ग पर दो बीघे जमीन चिन्हित कर ली गई. शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. जल्द ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.