रायबरेलीः जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के पासी टूसी गांव में एक पिटाई करने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, पासी टूसी गांव में अजय नाम के व्यक्ति को उसकी सास ने पीटा था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. मृतक अजय की एक दिन पहले उसकी पत्नी के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी. विवाद बढ़ने पर अजय ने अपनी पत्नी को पीट दिया था. जिसके बाद अजय की सास ने अक्रोशित होकर अजय की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणोंं द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आरोपी अजय की सास को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि कल देर रात अजय शराब के नशे में घर आया था. देर रात घर आने का कारण पूछने पर अजय ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. पत्नी को पिटता देख बचाने आई सास को भी अजय ने पीट दिया. अजय की सास ने अक्रोशित होकर उसे धक्का मार दिया, जिसके कारण वह जख्मी हो गया.
मृतक व उसकी सास के मध्य देर रात विवाद हुआ था. उसी के चलते अजय घायल हुआ था और उसकी मौत हो गई. मृतक की सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
-राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ