रायबरेलीः कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद जिले में नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किये गए कमिश्नर व आईजी पिछले एक सप्ताह से जिले में डेरा डाले हुए हैं. दोनों अधिकारी लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां चल रही व्यवस्थाओं के साथ ही लॉक डाउन का कितना पालन हो रहा है इस पर निगाह बनाये हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने महराजगंज क्षेत्र का दौरा किया और वंहा बने क्वारन्टाइन केंद्रों के साथ ही जनता किचन का जायजा लिया. वंहा चल रही व्यवस्थाओं से दोनों उच्चाधिकारी संतुष्ट दिखे.
जिले के महराजगंज क्षेत्र में अचानक से जिले के कोरोना नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम व आई जी एस के भगत पहुंच गए और उन्होंने वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नगर पंचायत में बनी गौशाला व जनता किचन का जायजा लिया और साथ ही सलेथु के स्कूल में बने क्वारन्टाइन केंद्र का निरिक्षण भी किया.
सीएचसी में मौजूद चिकित्सकों से उन्होंने आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंटिंग व मास्क लगाने की सलाह देने की बात कही साथ ही उन्होंने लगातार साफ सफाई पर ध्यान देने का भी निर्देश दिया. इसके बाद वो नगर पंचायत में बनी जनता किचन का जायजा लेने के लिए पहुंच गए और वह बन रहे खाने को देख उन्होंने संतुष्टि जाहिर की साथ ही जनता किचन के आयोजक प्रभात साहू को धन्यवाद भी दिया.