रायबरेली: अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा व जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक के बाद देर रात वो शहर की मलिन बस्तियों का निरीक्षण करने पहुंची. अचानक से हुए इस निरीक्षण से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिला प्रशासन सकते में आ गया. हालांकि मलिन बस्तियों के निरीक्षण के दौरान आराधना शुक्ला खुद ही इन बस्तियों में रहने वालों से रूबरू होती नजर आईं और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
जिले की हैं नोडल अधिकारी
शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला को जिले का नोडल अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को परखने के मकसद से आराधना शुक्ला बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के आर्थिक रूप से कम अक्षम लोगों की बस्तियों का निरीक्षण करने पहुंची.
अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान बस्ती के लोगों द्वारा नाले की नियमित सफाई न होने की बात बताई. नोडल अधिकारी आरधना शुक्ला ने मौके पर मौजूद रहे नगर पालिका के ईओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगते हुए मशीन के जरिए नाला सफाई में अड़चन आने पर मैनुअल सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए. इस बस्ती में पेयजल व्यवस्था व साफ-सफाई को लेकर भी नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए. नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए.