रायबरेली: प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद लोग कानून को अपने हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा चौकी के झिंगामऊ गांव का है, जहां गुरुवार शाम एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल बाइक से घर जा रहे पिता-पुत्र पर करीब आधा दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया, जिसमें बुरी तरह से घायल पिता की मौत हो गई.
- पिता-पुत्र पर आधा दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला.
- हमले में बुरी तरह घायल पिता की हुई मौत.
- मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जिले की डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी राम प्रकाश अपने पुत्र के साथ घुरवारा बाजार में खरीदारी करने गए थे. ये लोग जब अपने घर वापस लौट रहे थे तभी झिंगामऊ के पास नहर पटरी पर आधा दर्जन लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. वहीं आनन-फानन में किसी तरह बेटा भागकर गांव पहुंचा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, हमलावर राम प्रकाश को लहूलुहान कर उनकी बाइक को नहर में फेंककर मौके से फरार हो गए.
दूसरी तरफ वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से घायल राम प्रकाश को इलाज के लिए सीएचसी डलमऊ भिजवाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर के मिलते ही पीड़ित परिवार में हाहाकार मच गया और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.