रायबरेली: भीषण गर्मी के चलते आये दिन आग लग रही है. आग की वजह से लोगों को नुकसान हो रहा है. ऐसा ही एक मामला रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र के बल्दी खेड़ा गांव में हुआ, जहां आग लगने से घर में मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग से घर में सो रही महिला और उसका बेटा भी झुलस गया.
ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को बाहर निकाला. एम्बुलेंस को फोन कर दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया गया जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना पर दमकल की गड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
- बछरांवा थाना क्षेत्र के बल्दीखेड़ा गांव के रहने वाले पुत्तीलाल शुक्रवार किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे.
- घर पर उनकी पत्नी दयावती और उनका बेटा मनोहर मौजूद थे.
- दोपहर में अचानक उनके घर में आग लग गई. जब तक लोग आग बुझा पाते घर में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया.
- इस बीच आग से बाहर निकलने में दयावती और उसका बेटा भी झुलस गया.
- ग्रामीणों ने दोनों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा भिजवाया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया है.
मां व बेटे को लाया गया है. दोनों आग से जले हुए हुए है. फिलहाल उनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है.
डॉ. एके जैसल सीएचसी
दयावती पीड़िता