रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के विवादित पोस्टर लगाए जाने से रायबरेली के कांग्रेसियों में आक्रोश है. संकट के इस दौर में शुरू हुई इस पोस्टर पॉलिटिक्स को आसामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम देने की बात कही जा रही है. जिला प्रशासन ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
पढ़ें पूरा मामला
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की हम कठोर निंदा करते हैं. यह निचले स्तर की राजनीति का परिचायक है, अत्यंत खेदजनक होने के साथ ही प्रशासन से कठोर कार्रवाई किए जाने की अपेक्षा है. संकट के इस दौर में शुक्रवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सांसद निधि से जरूरत अनुसार धनराशि लिए जाने की स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को पत्र जारी किया जा चुका है. इसके अलावा भी उनके द्वारा सभी संसदीय क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद किए जाने की बात कही गयी है.
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गरीब और कमजोर तबके के लोगों खासकर मजदूरों के हितों का ध्यान रखने की बात कही गई है. लॉकडाऊन जैसी आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान भी शुक्रवार को रायबरेली में सोनिया गांधी के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें दावा किया गया था कि संकट के इस दौर में स्थानीय सांसद द्वारा रायबरेली की जनता की कोई सुध नहीं ली गई.