रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली पहुंचे. दानिश आजाद का बीजेपी के नेताओं ने सिविल लाइन चौराहे पर फूल मालाओं से स्वागत किया. प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी(State Minister Minority Welfare Danish Azad Ansari) ने कहा कि विपक्ष द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है. योगी सरकार में अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है. चाहे वह तीन तलाक कानून(triple talaq law) हो चाहे, वह महिलाओं की सुरक्षा हो.
योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद ने योगी सरकार के कार्यों की जमकर तारी की. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के हर जिले में प्रचार करने को मंत्री दानिश आजाद(Minister Danish Azad Ansari) ने कहा कि जनता पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को नकार चुकी है. अब उनके दौरे का जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता योगी व मोदी के द्वारा किये जा रहे कार्यों से खुश है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनता अब नकार चुकी है.अखिलेश जितने भी दौरे कर रहे है ये सब चुनावी स्टंट है. चुनाव पास आते ही इस तरह के स्टंट अखिलेश यादव के शुरू हो जाते हैं.
राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी बोले, अखिलेश यादव को जनता नकार चुकी है उनके ये दौरे चुनावी स्टंट है
एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव के यह दौरे सब चुनावी स्टंट हैं. जनता उन्हें सिरे से नाकार चुकी है.
रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली पहुंचे. दानिश आजाद का बीजेपी के नेताओं ने सिविल लाइन चौराहे पर फूल मालाओं से स्वागत किया. प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी(State Minister Minority Welfare Danish Azad Ansari) ने कहा कि विपक्ष द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है. योगी सरकार में अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है. चाहे वह तीन तलाक कानून(triple talaq law) हो चाहे, वह महिलाओं की सुरक्षा हो.
योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद ने योगी सरकार के कार्यों की जमकर तारी की. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के हर जिले में प्रचार करने को मंत्री दानिश आजाद(Minister Danish Azad Ansari) ने कहा कि जनता पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को नकार चुकी है. अब उनके दौरे का जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता योगी व मोदी के द्वारा किये जा रहे कार्यों से खुश है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनता अब नकार चुकी है.अखिलेश जितने भी दौरे कर रहे है ये सब चुनावी स्टंट है. चुनाव पास आते ही इस तरह के स्टंट अखिलेश यादव के शुरू हो जाते हैं.