ETV Bharat / state

Railway Station Inspection: राज्य मंत्री बोले, रायबरेली के चार रेलवे स्टेशन जल्द होंगे अत्याधुनिक

रायबरेली में रेलवे स्टेशनों के अत्याधुनिक बनाने के लिए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Minister Dinesh Pratap Singh ) डीआरएम के साथ मिलकर स्टेशनों का निरीक्षण किया. साथ ही कहा कि गुणवत्ता में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जल्द ही होंगे अत्याधुनिक
जल्द ही होंगे अत्याधुनिक
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 3:56 PM IST

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया.

रायबरेलीः जनपद में मंगलवार को प्रदेश के उधान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रेलवे डीआरएम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर सदर रेलवे स्टेशन के साथ जिले के चार स्टेशनों को अमृत योजना के तहत जल्द ही अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा. इसके तहत लिफ्ट व स्वच्छ पेयजल जैसी जरूरतों की आवश्यक चीजें यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी.

दिनेश प्रताप सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद करते हुए कहा कि जो प्रस्ताव रेल मंत्री के समक्ष रखा गया था, उन्होंने उसके लिए सहमति जाहिर की है. जल्द ही रायबरेली के चार रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा. जिसमें लिफ्ट व स्वच्छ पेयजल जैसी जरूरतों की आवश्यक चीजें यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही रेलवे कर्मचारियों की जर्जर हुई कॉलोनियों का मरम्मत कर नवीनीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक ओवरब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा, जो बाहराना से होकर मनसा देवी रोड पर निकलेगा. इससे बाहराना के तरफ के लोगों को मनसा देवी रोड तक जाने में आसानी हो सके.

गुणवत्ता पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
गुणवत्ता पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

वहीं, पत्रकारों के सवाल पर की गुणवत्ता में कमी या मानक विहीन कार्य हो रहे हैं. इस पर स्वतंत्र प्रभार उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. अगर ऐसा पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मंत्री ने सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि सवाल ऐसे होने चाहिए, जिस पर सत्ता पक्ष जवाब दे सके. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता और मानक विहीन काम न हो, ऐसा डीआरएम रेलवे से कहूंगा कि इस पर विशेष ध्यान रखें. गुणवत्ता में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने रामचरितमानस पर बयान देने वाले को लेकर कहा कि उनको सद्बुद्धि भी दे.

यह भी पढे़ं- Agra News : आगरा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स का कौन था निशाना, सबका नंबर आएगा..

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया.

रायबरेलीः जनपद में मंगलवार को प्रदेश के उधान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रेलवे डीआरएम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर सदर रेलवे स्टेशन के साथ जिले के चार स्टेशनों को अमृत योजना के तहत जल्द ही अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा. इसके तहत लिफ्ट व स्वच्छ पेयजल जैसी जरूरतों की आवश्यक चीजें यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी.

दिनेश प्रताप सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद करते हुए कहा कि जो प्रस्ताव रेल मंत्री के समक्ष रखा गया था, उन्होंने उसके लिए सहमति जाहिर की है. जल्द ही रायबरेली के चार रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा. जिसमें लिफ्ट व स्वच्छ पेयजल जैसी जरूरतों की आवश्यक चीजें यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही रेलवे कर्मचारियों की जर्जर हुई कॉलोनियों का मरम्मत कर नवीनीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक ओवरब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा, जो बाहराना से होकर मनसा देवी रोड पर निकलेगा. इससे बाहराना के तरफ के लोगों को मनसा देवी रोड तक जाने में आसानी हो सके.

गुणवत्ता पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
गुणवत्ता पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

वहीं, पत्रकारों के सवाल पर की गुणवत्ता में कमी या मानक विहीन कार्य हो रहे हैं. इस पर स्वतंत्र प्रभार उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. अगर ऐसा पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मंत्री ने सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि सवाल ऐसे होने चाहिए, जिस पर सत्ता पक्ष जवाब दे सके. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता और मानक विहीन काम न हो, ऐसा डीआरएम रेलवे से कहूंगा कि इस पर विशेष ध्यान रखें. गुणवत्ता में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने रामचरितमानस पर बयान देने वाले को लेकर कहा कि उनको सद्बुद्धि भी दे.

यह भी पढे़ं- Agra News : आगरा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स का कौन था निशाना, सबका नंबर आएगा..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.