ETV Bharat / state

रायबरेली: जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने की घर वापसी की मांग - प्रवासी मजदूर ताजा खबर

रायबरेली जनपद में दूसरे राज्यों से आए मजदू्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने गृह जनपद पहुंचाने की गुहार लगाई. जिलाधिकारी कार्यालय में लगभग 80 की संख्या में मजदूरों ने अपनी व्यथा सुनाई.

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे प्रवासी मजदूर
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जनपद में दूसरे राज्यों से रोजी रोटी की तलाश में आए मजदूर लॉकडाउन के कारण अपने घर जाने के लिए परेशान हैं. ऐसे ही 80 मजदूरों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. भारी संख्या में मजदूरों के डीएम ऑफिस पहुंचने से कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मच गई.

दरअसल, जनपद में अमृत योजना के तहत पीएसी के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. प्लांट के निर्माण के लिए छतीसगढ़, बिहार और अन्य प्रदेशों के श्रमिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन 25 मार्च से लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया. जिसके बाद ये मजदूर इंतजार करते रहे लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी काम न शुरू होने से अब इनके सामने खाने पीने की समस्या खड़ी होने लगी.

थक-हारकर इन्होंने घर वापसी के प्रयास शुरू कर दिए और बुधवार को फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. हालांकि जिलाधिकारी किसी कारणवश मजदूरों से नहीं मिल सकीं लेकिन उनके अधीनस्थों ने इन्हें समझा बुझाकर और जल्द ही घर भेजे जाने का आश्वासन दिया.

रायबरेली: जनपद में दूसरे राज्यों से रोजी रोटी की तलाश में आए मजदूर लॉकडाउन के कारण अपने घर जाने के लिए परेशान हैं. ऐसे ही 80 मजदूरों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. भारी संख्या में मजदूरों के डीएम ऑफिस पहुंचने से कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मच गई.

दरअसल, जनपद में अमृत योजना के तहत पीएसी के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. प्लांट के निर्माण के लिए छतीसगढ़, बिहार और अन्य प्रदेशों के श्रमिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन 25 मार्च से लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया. जिसके बाद ये मजदूर इंतजार करते रहे लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी काम न शुरू होने से अब इनके सामने खाने पीने की समस्या खड़ी होने लगी.

थक-हारकर इन्होंने घर वापसी के प्रयास शुरू कर दिए और बुधवार को फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. हालांकि जिलाधिकारी किसी कारणवश मजदूरों से नहीं मिल सकीं लेकिन उनके अधीनस्थों ने इन्हें समझा बुझाकर और जल्द ही घर भेजे जाने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.