रायबरेली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भुएमऊ गेस्ट हाऊस में मौजूद रहीं. विशेष प्रशिक्षकों के माध्यम से पदाधिकारियों को आम जनता से जुड़े मुद्दे को सही ढंग से रखने के हुनर से अवगत कराया गया. नवगठित कार्यकारिणी को प्रदेश सरकार के खिलाफ मजबूती से आर-पार के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए.
दिनभर चले प्रशिक्षण शिविर के दौरान रायबरेली कांग्रेस की जिला इकाई से जुड़े हुए बसपा नेता मनीष सिंह कांग्रेस में शामिल हुए. प्रियंका की मौजूदगी में कई समर्थकों के साथ मनीष सिंह ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताई. बसपा छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले मनीष सिंह के पिता अशोक सिंह भाजपा से दो बार रायबरेली के सांसद रह चुके हैं. भाजपा के लिए आमतौर पर बंजर साबित होने वाली रायबरेली की भूमि पर अशोक सिंह ऐसे कद्दावर नेता साबित हुए, जिन्होंने कांग्रेस को उसके गढ़ में मात देने में सफलता हासिल की. अशोक सिंह रायबरेली के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के भाई थे.
ये भी पढ़ें- एक दिवसीय दौरे पर कल अमेठी जाएंगी प्रियंका गांधी
2017 के चुनाव में बसपा में रहते हुए राकेश सिंह को मनीष ने जोरदार टक्कर दी थी. हालांकि वह चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो सके. कांग्रेस के टिकट से लड़े राकेश सिंह ने जीत दर्ज की थी. बड़े भाई एमएलसी दिनेश सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद से राकेश सिंह ने भी पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपनाए हुए हैं.