लखनऊ: मलिहाबाद के ईशापुर गांव में मर्डर से सनसनी फैल गई. 6 साल की मासूम बेटी और मां की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर ली है.
लखनऊ के मलिहाबाद इलाके के ईशापुर गांव में बुधवार रात प्रकाश कजनौजिया की 30 वर्षीय (पत्नी) और उसकी (6) वर्षीय मासूम बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. दोनों का शव गुरुवार सुबह घर में खून से लथपथ पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें - रायबरेली में घर में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या - RAEBARELI NEWS
सुबह पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर दरवाजा खटखटाया. जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद अंदर का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है. हत्यारों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं.
मृतक के पिता सिद्धनाथ ने बताया की दामाद प्रकाश मुंबई में है. वहां वह लॉन्ड्री का काम करता है. सुबह उसने बेटी को फोन किया. जब फोन नहीं उठा तो चिंता होने पर हम लोग गांव पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद था. सीढ़ी लगाकर ग्रामीणों के साथ घर के अंदर गए तो गीता और नातिन दीपिका का शव कमरे में पड़ा था. गीता की गर्दन कटी थी, जबकि दीपिका के माथे पर धारदार हथियार से वार किया गया था. दामाद प्रकाश 15 दिन पहले ही मुंबई गया है. गीता का मायका दिलावर नगर में है. गीता का एक बेटा ननिहाल में था. ईसापुर गांव में गीता छोटी बेटी दीपिका के साथ घर पर अकेली थी.
थाना प्रभारी मलिहाबाद सतीश चंद्र साहू ने बताया कि मां बेटी की गला रेतकर हत्या की गई है. फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया मलिहाबाद के ईसापुर गांव में हत्या की सूचना मिली सूचना पर तत्काल थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय गीता व उसकी 6 वर्षीय बेटी दीपिका के रूप में हुई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - फलाहारी बाबा हत्याकांड में दो गिरफ्तार, पिता ने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए की थी हत्या - FALAHARI BABA MURDER CASE