रायबरेली: महाशिवरात्रि के पर्व पर जहां दिनभर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा, वहीं शाम होते ही शिव बारात लेकर भक्तगण सड़कों पर निकल पड़े. शहर में श्रद्धालुओं को भोले बाबा की बारात का अलौकिक रंग देखने को मिला. शहर के जगमोहनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भोलेबाबा-मां पार्वती के विवाह का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान मंदिर समिति द्वारा 3 गरीब कन्याओं का विवाह भी संपन्न कराया गया.
महाशिवरात्रि पर सड़कों पर दिखा अलौकिक रंग
राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में भोलेनाथ की बारात जगमोहनेश्वर महादेव धाम के लिए निकली. करीब 2 किलोमीटर लंबी इस शिव बारात में कई बैंड पार्टियों ने हिस्सा लिया. इंदौर के झांझर ढोल के कलाकारों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: भोले की भक्ति के सागर में डूबे नगरवासी, शिव बारात का होगा आयोजन