ETV Bharat / state

रायबरेली: लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर फ्लाईओवर का विरोध, शहरवासियों ने विधायक से लगाई गुहार - रायबरेली लखनऊ हाइवे

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर बनने वाले फ्लाईओवर का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोग रविवार को विधायक अदिति सिंह से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर फ्लाईओवर का निर्माण रुकवाने की मांग की.

etv bharat
विधायक अदिति सिंह को ज्ञापन सौंपकर ओवर ब्रिज निर्माण रोकने की मांग.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 4:14 PM IST

रायबरेली: लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर त्रिपुला चौराहे के पास पराग दूध डेयरी से रतापुर में प्रगतिपुरम कॉलोनी तक लगभग 3 किलोमीटर फ्लाईओवर बनने का प्रस्ताव पास होते ही हाइवे के किनारे बने मकान मालिकों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सैकड़ों स्थानीय लोगों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस फ्लाईओवर का निर्माण रोकने की मांग की थी. लेकिन, डीएम वैभव श्रीवास्तव ने इस फ्लाईओवर निर्माण को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. जिससे परेशान होकर मकान, दुकान और शहर बचाव संघर्ष समिति के लोगों ने सदर विधायक अदिति सिंह के आवास पर पहुंचकर मुलाकात किया. स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपकर विधायक से फ्लाईओवर का निर्माण रोकने के लिए मदद की गुहार लगाई.

गौरतलब है कि, रायबरेली के त्रिपुला चैराहे से प्रगतिपुरम कॉलोनी तक राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव पास कर चुका है. जिसके लिए जमीन की नपाई भी हो चुकी है. फ्लाईओवर निर्माण के लिए सैकड़ों लोगों के मकान और दुकान तोड़ने की बात कही जा रही है. जिससे परेशान स्थानीय लोगों ने सदर विधायक अदिति सिंह से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई.

लोगों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली सड़क पर सरकार एक रिंग रोड का निर्माण कराने जा रही है. जो रायबरेली के पूरे नौकनी, हरदासपुर होते हुए मुंशीगंज कुचारिया तक जाएगी. लखनऊ से प्रयागराज जाने वालों के लिए ये रिंग रोड एक बेहतर रास्ता है. इससे शहर के अंदर लगने वाले भीड़ से भी निजात मिल जाएगी. लेकिन ये फ्लाईओवर बनने से हजारों लोग बेघर व बेरोजगार हो जाएंगे.

वहीं इस पूरे मामले पर सदर विधायक अदिति सिंह के बात की गई तो उन्होंने बताया कि रिंग रोड बन रही है. जिसका काम लगभग पूरा होने को है. रिंग रोड बनने से शहर के अंदर लगने वाले जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी. राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बनाए जा रहा फ्लाईओवर पूरी तरह से अनावश्यक है. इसको रोकने के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगी.

रायबरेली: लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर त्रिपुला चौराहे के पास पराग दूध डेयरी से रतापुर में प्रगतिपुरम कॉलोनी तक लगभग 3 किलोमीटर फ्लाईओवर बनने का प्रस्ताव पास होते ही हाइवे के किनारे बने मकान मालिकों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सैकड़ों स्थानीय लोगों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस फ्लाईओवर का निर्माण रोकने की मांग की थी. लेकिन, डीएम वैभव श्रीवास्तव ने इस फ्लाईओवर निर्माण को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. जिससे परेशान होकर मकान, दुकान और शहर बचाव संघर्ष समिति के लोगों ने सदर विधायक अदिति सिंह के आवास पर पहुंचकर मुलाकात किया. स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपकर विधायक से फ्लाईओवर का निर्माण रोकने के लिए मदद की गुहार लगाई.

गौरतलब है कि, रायबरेली के त्रिपुला चैराहे से प्रगतिपुरम कॉलोनी तक राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव पास कर चुका है. जिसके लिए जमीन की नपाई भी हो चुकी है. फ्लाईओवर निर्माण के लिए सैकड़ों लोगों के मकान और दुकान तोड़ने की बात कही जा रही है. जिससे परेशान स्थानीय लोगों ने सदर विधायक अदिति सिंह से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई.

लोगों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली सड़क पर सरकार एक रिंग रोड का निर्माण कराने जा रही है. जो रायबरेली के पूरे नौकनी, हरदासपुर होते हुए मुंशीगंज कुचारिया तक जाएगी. लखनऊ से प्रयागराज जाने वालों के लिए ये रिंग रोड एक बेहतर रास्ता है. इससे शहर के अंदर लगने वाले भीड़ से भी निजात मिल जाएगी. लेकिन ये फ्लाईओवर बनने से हजारों लोग बेघर व बेरोजगार हो जाएंगे.

वहीं इस पूरे मामले पर सदर विधायक अदिति सिंह के बात की गई तो उन्होंने बताया कि रिंग रोड बन रही है. जिसका काम लगभग पूरा होने को है. रिंग रोड बनने से शहर के अंदर लगने वाले जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी. राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बनाए जा रहा फ्लाईओवर पूरी तरह से अनावश्यक है. इसको रोकने के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.