रायबरेली: जिला प्रशासन, शासन द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है. प्रशासन ने किला बाजार को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया है. हालांकि रायबरेली उन 15 जिलों में शामिल नहीं है, जहां हॉटस्पॉट इलाके को सील करना है.
रायबरेली की डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि जिले में लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराया जा रहा है. शहर के बाजार से जुड़े इलाके में सीलिंग लागू करते हुए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जा रही है. किसी भी सूरत में लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नही दी जाएगी.
दरअसल, स्थानीय प्रशासन जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से बेहद सतर्क होता नजर आ रहा है. यही कारण है कि एहतियातन कई कदम उठाते हुए कोरोना की चेन तोड़ने की दिशा में अहम कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है.