रायबरेली: जनपद में मंगलवार सुबह ऊंचाहार तहसील परिसर में कुछ अराजकतत्वों ने लेखपाल की कार में आग लगा दी. साथ ही एक कागज के टुकड़े पर पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिखकर लेखपाल के दरवाजे पर फेंक दिया. लेखपाल ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी, साथ ही कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऊंचाहार तहसील में आदित्य कुमार मिर्जापुर ऐहारी में लेखपाल के पद पर कार्यरत है और तहसील परिसर में बने आवास में रहते हैं. मंगलवार की सुबह जब उनकी नींद खुली तो मकान के सामने खड़ी उनकी कार जली हुई मिली. किसी ने कार का दरवाजा खोलकर उसमे आग लगा दी थी. पीड़ित लेखपाल के साथ लेखपाल संघ भी घटनास्थल पर जमा हो गया.
मामले की सूचना तत्काल एसडीएम ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्रा को को दी गई. पीड़ित लेखपाल ने कोतवाली में भी तहरीर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और घटनास्थल पर पहुंची. वहां घटनास्थल पर की गई खोजबीन में एक कागज का टुकला मिला, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद व हिंदुस्तान मुर्दाबाद के साथ किसी व्यक्ति के नाम-पते के साथ गाली भी लिखी हुई थी. कागज में लिखे व्यक्ति का नाम इरशाद ग्राम बढउआ लिखा था.
यह भी पढ़ें:उन्नाव आगजनी पर बोले डीएम- उग्र किसान नहीं, अराजक तत्वों ने लगाई आग
फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल यही कयास लगाया जा रहा है कि अराजक तत्वों द्वारा ये घटना क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप