रायबरेली: मामला जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज का है. जहां सड़क के किनारे पेड़ से एक नवविवाहिता का लटकता हुआ शव मिलने से सन्नाटा फैल गया. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव की शिनाख्त हो गई और मृतका के परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए. ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाने लगे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला-
- मृतक महिला अर्चना ऊंचाहार क्षेत्र के महिपतपुर की रहने वाली थी.
- अर्चना ने कुछ माह पहले बाबूगंज के एक युवक से प्रेम विवाह किया था.
- अर्चना कल रात वो अपने घर से बिना कुछ बताये निकल आई थी.
- उसका शव बाबूगंज के पास सड़क किनारे एक पेड़ से लटकता मिला.
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज के पास एक खेत की मेड़ पर लगे पेड़ पर फांसी लगाकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. मृतका के परिजन माता पिता और गांव के सभी लोग मौके पर आ गये हैं. यह तथ्य प्रकाश में आया है कि आज रात में महिला पारिवारिक कलह की वजह था कि बिना किसी को बताये घर से बाहर चली गई थी. संभवत: पारिवारिक कलह की वजह से महिला ने आत्महत्या की है.
-धर्मेंद्र कुमार दुबे , कोतवाल ऊंचाहार