ETV Bharat / state

रायबरेली: गुजरात से आए मजदूर पैदल ही घर जाने को मजबूर, भोजन न मिलने से परेशान

गुजरात से लौटे मजदूरों को पैदल ही अपने घरों तक जाना पड़ रहा है, जिससे सरकारी दावों की पोल खुल रही है. गुजरात से गोरखपुर लाए गए मजदूरों को गुरुवार रात रायबरेली लाया गया, जहां पहुंचने के बाद इन लोगों को घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला. ऐसे में इन्हें पैदल ही जाना पड़ा.

labourers returned from gujarat walking on foot in raebareli
पैदल घर जाते मजदूर.
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों को अन्य प्रदेशों से ला रही है. साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि इन मजदूरों को घर तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. जिल में गुरुवार की देर रात रायबरेली के लालगंज में दर्जन भर मजदूर अपने सामान को कंधों पर लादकर पैदल ही घरों की ओर जाते दिखे. जब उनसे पैदल जाने की वजह पूछी गई तो वे बोले की सरकार की ओर से कोई साधन नहीं मिला है.

labourers returned from gujarat walking on foot in raebareli
पैदल घर जाते मजदूर.

रायबरेली के सरेनी के विभिन्न गांवों से मजदूर गुजरात रोजी-रोटी कमाने गए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते वे वहां फंस गए. इनकी घर वापसी के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई गई. 6 मई को इनको गुजरात से लाकर गोरखपुर स्टेशन पर उतारा गया और इन्हें परिवहन निगम की बस से रायबरेली लाया गया.

रायबरेली पहुंचने के बाद सरकार का काम खत्म हो गया. अब इन लोगों का गांव पहुंचना इनकी खुद की जिम्मेदारी थी. ऐसे हालातों में इन मजदूरों के पास न तो खाने के लिए पैसा था न ही इन्हें खाना मिला. स्टेशन से इनके घर की दूरी भी 70 किमी थी. इस स्थिति में ये लोग भूखे-प्यासे पैदल ही अपने घरों को जाने लगे.

रायबरेली: प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों को अन्य प्रदेशों से ला रही है. साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि इन मजदूरों को घर तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. जिल में गुरुवार की देर रात रायबरेली के लालगंज में दर्जन भर मजदूर अपने सामान को कंधों पर लादकर पैदल ही घरों की ओर जाते दिखे. जब उनसे पैदल जाने की वजह पूछी गई तो वे बोले की सरकार की ओर से कोई साधन नहीं मिला है.

labourers returned from gujarat walking on foot in raebareli
पैदल घर जाते मजदूर.

रायबरेली के सरेनी के विभिन्न गांवों से मजदूर गुजरात रोजी-रोटी कमाने गए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते वे वहां फंस गए. इनकी घर वापसी के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई गई. 6 मई को इनको गुजरात से लाकर गोरखपुर स्टेशन पर उतारा गया और इन्हें परिवहन निगम की बस से रायबरेली लाया गया.

रायबरेली पहुंचने के बाद सरकार का काम खत्म हो गया. अब इन लोगों का गांव पहुंचना इनकी खुद की जिम्मेदारी थी. ऐसे हालातों में इन मजदूरों के पास न तो खाने के लिए पैसा था न ही इन्हें खाना मिला. स्टेशन से इनके घर की दूरी भी 70 किमी थी. इस स्थिति में ये लोग भूखे-प्यासे पैदल ही अपने घरों को जाने लगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.