रायबरेली: रायबरेली में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है. यही कारण है कि यहां कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रमोद तिवारी डेरा डाले बैठे हैं. वहीं, जिले की ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के दीन शाह गौरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने ऊंचाहार की जनता से वादा किया कि अगर क्षेत्र में भाजपा को जीत मिलती है तो यहां विकास के हर काम को यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के मौजूदा विधायक पर भी जमकर हमले किए.
आगे उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बिजली आती नहीं थी और भाजपा की सरकार में बिजली जाती नहीं है. हमने विकास को तवज्जो दिया और मौजूदा विधायक ने उस विकास को आप तक पहुंचने नहीं दिया. अब समय आपका है. प्रत्याशी के रूप में नहीं अपने बेटे के रूप में अमरपाल मौर्य को अपना समर्थन दीजिए.
इसे भी पढ़ें - दो चरणों के मतदान के बाद हो गया साफ, फिर आ रही भाजपा सरकार: दिनेश शर्मा
वहीं सभा के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो बेटा अपने बाप को सम्मान न दे सके, वो जनता का क्या सम्मान करेगा. उनके विधायकों से भला कोई क्या आशा कर सकता है.
उन्होंने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार के आते ही हमने विकास पर जोर देने के साथ ही और माफियाराज को खत्म करने का काम किया. ऐसे में मैं ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से यही अपील करता हूं कि आप सभी अपने मत का प्रयोग करें और अपने करीबी बेटे को जिताकर विधानसभा भेजे, ताकि यहां विकास हो सके. इधर, भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने मौजूदा विधायक को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें विकास कार्य के लिए बाधक करार दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप