रायबरेलीः कायाकल्प अवॉर्ड टीम ने मंगलवार को जतुआ टप्पा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. टीम ने सीएचसी में मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही सीएचसी में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. टीम ने सीएचसी में मिल रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया.
![raebareli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-01-asurprisecheck-visual-byte-up10020_15122020142017_1512f_1608022217_64.png)
टीम ने सीएचसी का लिया जायजा
टीम ने जनरल वार्ड से लेकर, आपातकालीन और ऑपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां मौजूद चिकित्सकों से जानकारी भी ली. कायाकल्प अवॉर्ड टीम ने सीएचसी में मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताया.
कायाकल्प योजना के तहत किया जाता है सम्मानित
दरअसल, सरकारी अस्पतालों और सीएचसी में लोगों को क्या सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके लिए कायाकल्प योजना की शुरूआत की गई थी. जिन अस्पतालों या केंद्रों की व्यवस्था चाक चौबंद मिलती है, उन्हें सम्मानित किया जाता है. इसी कायाकल्प पुरुस्कार के लिए 4 सदस्यीय टीम ने जिले की जतुआ टप्पा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.