ETV Bharat / state

रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, आबकारी निरीक्षक और कांस्टेबल निलंबित - रायबरेली महराजगंज कोतवाली क्षेत्र

रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने से 6 लोगों की मौत और कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की घटना है. इस मामले में आबकारी निरीक्षक, कांस्टेबल और जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

जहरीली शराब
जहरीली शराब
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 1:48 PM IST

रायबरेली: जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने से 6 लोगों की मौत और कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की घटना है. डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर आईजी को भेजा गया है. दो लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इस घटना के जिम्मेदार आबकारी निरीक्षक अजय कुमार व कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने बताया कि इस घटना में दोषी एक निरक्षक व कांस्टेबल और जिला आबकारी अधिकारी भी निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार देर शाम पूरे छत्ता गांव मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका उम्र 60 व पहाड़पुर की रहने वाली सुखरानी पत्नी रामधनी उम्र 65 वर्ष, सरोज यादव पुत्र रामप्यारे 40 वर्ष और राम सुमेर पुत्र गजोधर उम्र 48 वर्ष निवासी पहाड़पुर की मौत हुई है.

वहीं, गांव के ही जितेंद्र उर्फ पंकज सिंह पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष की हालत गंभीर है. जिनका इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा. इनके अलावा कई अन्य के गंभीर होने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि इन सभी ने शराब पी थी जिसके बाद मौतें हुई हैं.

इन सभी लोगों ने गांव के पास ही संचालित देशी शराब की दुकान पर जमकर शराब पी और उसके बाद गांव में ही एक समारोह में शिरकत की. देर रात तबीयत बिगड़ने पर सरोज को डॉक्टर को दिखाया गया. जहां हालत बिगड़ता देख उसे सीएचसी महराजगंज ले गए. यहां सरोज की मौत हो गई. वहीं, वंशीलाल, रामसुमेर व सुखरानी की भी मौत हो गई. जितेंद्र व अशोक की हालत गंभीर देख उनका इलाज चल रहा है. साथ ही कुछ अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है.

फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पड़ताल में जुटे हैं. डीएम वैभव श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान शराब पीने वालों की हालत बिगड़ गई, जिनमें 6 की मौत हुई है. जिलाधिकारी ने बताया कि जहरीली शराब की आशंका है. जिसकी जांच कराई जाएगी. मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. फिलहाल मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने कहा कि शुरुआती जांच में दुकान में रखी शराब की जांच की गई तो उसमें सभी शराब की बोतलें ठीक पाई गई हैं. फिलहाल जांच की जा रही है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर डिप्टी कमिश्नर व अधिकारी को भेजा गया है, जो शाम को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: गवाह को धमकाने पर शराब माफिया और उनके गुर्गों पर मुकदमा दर्ज

रायबरेली: जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने से 6 लोगों की मौत और कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की घटना है. डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर आईजी को भेजा गया है. दो लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इस घटना के जिम्मेदार आबकारी निरीक्षक अजय कुमार व कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने बताया कि इस घटना में दोषी एक निरक्षक व कांस्टेबल और जिला आबकारी अधिकारी भी निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार देर शाम पूरे छत्ता गांव मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका उम्र 60 व पहाड़पुर की रहने वाली सुखरानी पत्नी रामधनी उम्र 65 वर्ष, सरोज यादव पुत्र रामप्यारे 40 वर्ष और राम सुमेर पुत्र गजोधर उम्र 48 वर्ष निवासी पहाड़पुर की मौत हुई है.

वहीं, गांव के ही जितेंद्र उर्फ पंकज सिंह पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष की हालत गंभीर है. जिनका इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा. इनके अलावा कई अन्य के गंभीर होने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि इन सभी ने शराब पी थी जिसके बाद मौतें हुई हैं.

इन सभी लोगों ने गांव के पास ही संचालित देशी शराब की दुकान पर जमकर शराब पी और उसके बाद गांव में ही एक समारोह में शिरकत की. देर रात तबीयत बिगड़ने पर सरोज को डॉक्टर को दिखाया गया. जहां हालत बिगड़ता देख उसे सीएचसी महराजगंज ले गए. यहां सरोज की मौत हो गई. वहीं, वंशीलाल, रामसुमेर व सुखरानी की भी मौत हो गई. जितेंद्र व अशोक की हालत गंभीर देख उनका इलाज चल रहा है. साथ ही कुछ अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है.

फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पड़ताल में जुटे हैं. डीएम वैभव श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान शराब पीने वालों की हालत बिगड़ गई, जिनमें 6 की मौत हुई है. जिलाधिकारी ने बताया कि जहरीली शराब की आशंका है. जिसकी जांच कराई जाएगी. मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. फिलहाल मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने कहा कि शुरुआती जांच में दुकान में रखी शराब की जांच की गई तो उसमें सभी शराब की बोतलें ठीक पाई गई हैं. फिलहाल जांच की जा रही है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर डिप्टी कमिश्नर व अधिकारी को भेजा गया है, जो शाम को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: गवाह को धमकाने पर शराब माफिया और उनके गुर्गों पर मुकदमा दर्ज

Last Updated : Jan 26, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.