रायबरेली: त्योहारों के नजदीक आते ही जिले में मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसे मिलावटखोंरों पर नकेल कसने के मकसद से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग भी अब सक्रियता दिखा रहा है. नवरात्र और दशहरा के नजदीक आते ही विभाग ने जिले में छापेमारी अभियान की शुरुआत कर दी है.
गुरुवार को जिले भर में कई टीमों द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए नमूने भरने का अभियान चलाया गया. सैंपल कलेक्शन के बाद उन्हें जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है. अचानक से शुरू हुए इस अभियान से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
रायबरेली शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपराजिता तिवारी, राजेश कुमार, नितिन कुमार और अरुण कुमार की अगुवाई में कई संस्थानों में गुरुवार को टीम निरक्षण करने पहुंची. इस दौरान सैंपल कलेक्शन का कार्य भी किया गया. शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के नजदीक बने फूड प्लाजा से सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा और मूंगफली के दाने का नमूना भरा गया. इससे पहले कैनाल रोड पर स्थित ईजी डे से सेवईं के भी नमूने भरे गए थे.
जिले के प्रभारी अभिहित अधिकारी इंद्र बहादुर यादव ने बताया कि ताबड़तोड़ अभियान चलाकर मिलावटखोरों के मंसूबों को ध्वस्त किया जा रहा है. विभिन्न टीमों द्वारा लगाकर सैंपल कलेक्शन किए जा रहे हैं और वरीयता के आधार पर लेबोरेटरी भेजकर इनकी रिपोर्ट मंगवाई जा रही है.