रायबरेली: जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. ताजा मामला सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का है, जिसमे एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में लाठी डंडे व ईंट से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. मामले का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.
जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पिण्डरी सरगही निवासी संदीप व मलखान में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. इसमें मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर शांतिभंग का मुकदमा दर्ज कर अपने ड्यूटी खत्म कर ली. वहीं शनिवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपने एक दर्जन साथियों के साथ हमला बोल दिया और उसके घर पर धावा बोल दिया. लाठी डंडों से लैस होकर जो भी सामने पड़ा उस पर हमला कर दिया.
दूसरे पक्ष ने भी अपने बचाव में ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. गांव में अराजकता का यह माहौल बना रहा और पुलिस को कानों-कान खबर तक नहीं हुई. इसी बीच पूरे घटनाक्रम का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- दो से अधिक बच्चे होने पर पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है योगी सरकार