ETV Bharat / state

रायबरेली: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे - land dispute

आम आदमी के अंदर से खाकी का खौफ खत्म होता दिख रहा है. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमे लोग खुद ही फैसला कर लेते हैं. कोई भी थाने तक जाने की जहमत नहीं उठाना चाहता. रायबरेली जिले में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जिसमें दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले.

दो पक्षों में मारपीट.
दो पक्षों में मारपीट.
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. ताजा मामला सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का है, जिसमे एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में लाठी डंडे व ईंट से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. मामले का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पिण्डरी सरगही निवासी संदीप व मलखान में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. इसमें मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर शांतिभंग का मुकदमा दर्ज कर अपने ड्यूटी खत्म कर ली. वहीं शनिवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपने एक दर्जन साथियों के साथ हमला बोल दिया और उसके घर पर धावा बोल दिया. लाठी डंडों से लैस होकर जो भी सामने पड़ा उस पर हमला कर दिया.

दो पक्षों में मारपीट.

दूसरे पक्ष ने भी अपने बचाव में ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. गांव में अराजकता का यह माहौल बना रहा और पुलिस को कानों-कान खबर तक नहीं हुई. इसी बीच पूरे घटनाक्रम का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- दो से अधिक बच्चे होने पर पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है योगी सरकार

रायबरेली: जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. ताजा मामला सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का है, जिसमे एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में लाठी डंडे व ईंट से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. मामले का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पिण्डरी सरगही निवासी संदीप व मलखान में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. इसमें मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर शांतिभंग का मुकदमा दर्ज कर अपने ड्यूटी खत्म कर ली. वहीं शनिवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपने एक दर्जन साथियों के साथ हमला बोल दिया और उसके घर पर धावा बोल दिया. लाठी डंडों से लैस होकर जो भी सामने पड़ा उस पर हमला कर दिया.

दो पक्षों में मारपीट.

दूसरे पक्ष ने भी अपने बचाव में ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. गांव में अराजकता का यह माहौल बना रहा और पुलिस को कानों-कान खबर तक नहीं हुई. इसी बीच पूरे घटनाक्रम का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- दो से अधिक बच्चे होने पर पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है योगी सरकार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.