ETV Bharat / state

रायबरेली में किसान का हत्यारा आरोपी गिरफ्तार, सिंचाई के लिए पानी न देने पर की हत्या - रायबरेली की खबरें

धूता गांव में 11 अप्रैल को खेत में एक किसान की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि सिंचाई के लिए पानी देने से मना करने पर वह किसान के नाराज था. उसे रास्ते से हटाने के लिए ही उसने किसान की हत्या कर दी.

etv bharat
farmer
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 3:39 PM IST

रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के धूता गांव में 11 अप्रैल को खेत में एक किसान बृजलाल का शव मिला था. दो दिन की गहन जांच और सर्विलांस टीम की गहरी खोजबीन के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी हत्यारे अवधेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से हत्या के लिए प्रयोग में लाई गई कुल्हाड़ी और रक्त से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि किसान बृजलाल के हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ-साथ पांच टीमों का गठन किया था. तमाम तहकीकात और जांच के बाद अवधेश की गिरप्तारी हो सकी.

आरोपी अवधेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया कि बृजलाल के खेत के बगल में ही उसने किसी का खेत को बटाई पर ले रखा था. अब तक तो वह सिंचाई के लिए बृजलाल के नलकूप से ही पानी ले रहा था लेकिन कुछ दिनों से बृजलाल ने उसे पानी देने से मना कर दिया. साथ ही बृजलाल अपने जानवर भी उसके खेत में छोड़ देता था. इस कारण जानवर उसकी सारी फसल चर डालते थे.

यह भी पढ़ें: कानपुर में दबंगों के हौसले बुलंद, अवैध निर्माण रोकने पर लेखपाल का सिर फोड़ा

इसी से वह काफी नाराज चल रहा था और फिर उसने बृजलाल को रास्ते से हटाने की सोची. 11 अप्रैल की रात को जब वो शराब पीकर मृतक के खेत पर पहुंचा तो देखा कि बृजलाल मचान पर सो रहा है. बस उसने अपनी कुल्हाड़ी उठाई और बृजलाल पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद वह वहां से भाग गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के धूता गांव में 11 अप्रैल को खेत में एक किसान बृजलाल का शव मिला था. दो दिन की गहन जांच और सर्विलांस टीम की गहरी खोजबीन के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी हत्यारे अवधेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से हत्या के लिए प्रयोग में लाई गई कुल्हाड़ी और रक्त से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि किसान बृजलाल के हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ-साथ पांच टीमों का गठन किया था. तमाम तहकीकात और जांच के बाद अवधेश की गिरप्तारी हो सकी.

आरोपी अवधेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया कि बृजलाल के खेत के बगल में ही उसने किसी का खेत को बटाई पर ले रखा था. अब तक तो वह सिंचाई के लिए बृजलाल के नलकूप से ही पानी ले रहा था लेकिन कुछ दिनों से बृजलाल ने उसे पानी देने से मना कर दिया. साथ ही बृजलाल अपने जानवर भी उसके खेत में छोड़ देता था. इस कारण जानवर उसकी सारी फसल चर डालते थे.

यह भी पढ़ें: कानपुर में दबंगों के हौसले बुलंद, अवैध निर्माण रोकने पर लेखपाल का सिर फोड़ा

इसी से वह काफी नाराज चल रहा था और फिर उसने बृजलाल को रास्ते से हटाने की सोची. 11 अप्रैल की रात को जब वो शराब पीकर मृतक के खेत पर पहुंचा तो देखा कि बृजलाल मचान पर सो रहा है. बस उसने अपनी कुल्हाड़ी उठाई और बृजलाल पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद वह वहां से भाग गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.