ETV Bharat / state

रायबरेली: धरे रह गए रोजगार मेले के दावे, रिक्तियां भर भी नहीं पहुंचे अभ्यर्थी - रायबरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जिला सेवा योजन कार्यालय और शहर के फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के तहत 4 हजार रिक्तियों भरने की बात कही गई थी लेकिन सारे दावें फेल होते नजर आए.

रोजगार मेले का किया गया आयोजन
रोजगार मेले का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिला सेवा योजन कार्यालय और शहर के फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में जिले में आयोजित किए गए रोजगार मेले का परिणाम दावों के अनुरुप नहीं रहा. रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जिम्मेदार दावा कर रहे थे कि गुरुवार के मेले में 4 हजार की रिक्तियों के साथ 35 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करेंगी. शाम होते होते जो तस्वीर सामने आई उसके अनुसार महज 884 छात्र-छात्राओं को चयनित किया जा सका.

रोजगार मेले का किया गया आयोजन.


रोजगार के दावें हुए फेल

  • जिला सेवा योजन के अधिकारी डीपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
  • उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को शहर के एफजीआईईटी परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
  • रोजगार मेले में कुल 30 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था.
  • सेवा योजन अधिकारी ने 4 हजार रिक्तियों की बात स्वीकार किए थे.
  • उन्होंने कहा कि मेले में कुल पंजीकृत हुए छात्र छात्राओं की संख्या 2768 रही.
  • इसके सापेक्ष सिर्फ 884 छात्र-छात्राओं को शाम में रोजगार और नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.



प्रमुख नियुक्ताओं में शुमार रही कंपनियों ने चयनित की गई अभ्यर्थियों की संख्या निम्नलिखित है-

यूनिकोर सिस्टम 23
यू सर्टिफाई 8
लेमन ग्रुप 19
वेलस्पन इंडिया 23
बायोटेक इंडिया 37
श्रीराम फ्यूचर इंडिया 15

इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: 'मुंशीगंज गोलीकांड' के शहीदों को डीएम ने दी श्रद्धांजलि

रायबरेली: जिला सेवा योजन कार्यालय और शहर के फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में जिले में आयोजित किए गए रोजगार मेले का परिणाम दावों के अनुरुप नहीं रहा. रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जिम्मेदार दावा कर रहे थे कि गुरुवार के मेले में 4 हजार की रिक्तियों के साथ 35 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करेंगी. शाम होते होते जो तस्वीर सामने आई उसके अनुसार महज 884 छात्र-छात्राओं को चयनित किया जा सका.

रोजगार मेले का किया गया आयोजन.


रोजगार के दावें हुए फेल

  • जिला सेवा योजन के अधिकारी डीपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
  • उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को शहर के एफजीआईईटी परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
  • रोजगार मेले में कुल 30 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था.
  • सेवा योजन अधिकारी ने 4 हजार रिक्तियों की बात स्वीकार किए थे.
  • उन्होंने कहा कि मेले में कुल पंजीकृत हुए छात्र छात्राओं की संख्या 2768 रही.
  • इसके सापेक्ष सिर्फ 884 छात्र-छात्राओं को शाम में रोजगार और नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.



प्रमुख नियुक्ताओं में शुमार रही कंपनियों ने चयनित की गई अभ्यर्थियों की संख्या निम्नलिखित है-

यूनिकोर सिस्टम 23
यू सर्टिफाई 8
लेमन ग्रुप 19
वेलस्पन इंडिया 23
बायोटेक इंडिया 37
श्रीराम फ्यूचर इंडिया 15

इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: 'मुंशीगंज गोलीकांड' के शहीदों को डीएम ने दी श्रद्धांजलि

Intro:रायबरेली:धरे रह गए वृहद रोज़गार मेले के दावे,रिक्तियां ज्यादा अभ्यर्थियों के पंजीकरण हुए कम

09 जनवरी 2020 - रायबरेली

ज़िला सेवा योजन कार्यालय व शहर के नामचीन फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में रायबरेली शहर में आयोजित किए गए रोजगार मेले का परिणाम दावों के अनुरुप नही रहा।रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जिम्मेदार दावा कर रहे थे कि गुरुवार के मेले में 4 हज़ार की रिक्तियों के साथ 35 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करेंगी।पर शाम होते होते जो तस्वीर सामने आई उसके अनुसार महज 884
छात्र - छात्राओं को चयनित किया जा सका।



Body:जिला सेवायोजन अधिकारी डीपी सिंह में ईटीवी भारत को बताया कि 9 जनवरी को शहर के एफजीआईईटी परिसर में आयोजित किए गए रोज़गार मेले में कुल 30 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था,हालांकि 4 हज़ार रिक्तियों की बात स्वीकार करते हुए जिला सेवा योजन अधिकारी कहते है कि मेले में कुल पंजीकृत हुए छात्र छात्राओं की संख्या 2768 रही जिसके सापेक्ष 884 को शाम को रोज़गार व नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्रमुख नियुक्ताओ में शुमार रही कंपनियों द्वारा चयनित किए गए अभ्यर्थियों की संख्या निम्नलिखित है।

यूनिकोर सिस्टम - 23,

यू सर्टिफाई - 8,

लेमन ग्रुप - 19,

वेलस्पन इंडिया - 23,

बायोटेक इंडिया - 37,

श्रीराम फ्यूचर इंडिया - 15,


दरअसल रोज़गार के पर्याप्त अवसरों की स्थानीय अवसर पर उपलब्धता दर्ज कराने के मकसद से रोज़गार मेले के आयोजन किया जाता रहा है।शासन द्वारा इस पर विशेष जोर दिया जाने के कारण व जिम्मेदार विभागों की मौजूदगी से मामले के प्रति संवदेनशीलता भी नज़र आती है पर रोज़गार मेले को लेकर प्रचार प्रसार की कमी ऐसे आयोजन को सफल बनाने के आड़े आती है।कुछ ऐसा ही गुरुवार के आयोजन में भी देखने को मिला था।




Conclusion:बाइट : डीपी सिंह - ज़िला सेवा योजन अधिकारी, रायबरेली

प्रणव कुमार - 7000024034
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.