ETV Bharat / state

रायबरेली: 'लाइन लॉसेस' रोकने में बिजली विभाग नाकाम, नहीं है कोई ठोस प्लान - रायबरेली में बकायेदारों के कट रहे कनेक्शन

यूपी के रायबरेली में बिजली विभाग 'लाइन लॉसेस' को कम करने में असफल साबित हो रहा है. विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 350 किमी. में 'बंच कंडक्टर' लगाए जाने की योजना है.

रायबरेली का बिजली विभाग
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में बिजली विभाग के पास 'लाइन लॉसेस' को कम करने की दिशा में फिलहाल कोई ठोस प्लान दिखता नजर नहीं आ रहा है. हवा में लटके तारों के मकड़जाल को हटाने को लेकर भी शहर में विभाग द्वारा अब तक कोई योजना नहीं बनाई गई है. हालांकि विभाग द्वारा 'एंटी पॉवर थेफ्ट थाना' बनाए जाने के बाद इसके बलबूते 'लाइन लॉसेस' में काफी कमी लाने के दावे किए जा रहे हैं.

जानकारी देते बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता.
बकायेदारों के कट रहे कनेक्शन
विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास कपूर ने बताया कि फिलहाल शहर की विद्युत वितरण के दौरान कुल 'लाइन लॉसेस' 30 फीसदी है. जिसे विभाग द्वारा 15 फीसदी तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. शुरुआती क्रम में विभाग ने बिजली चोरी के मामलों पर नकेल कसने की तैयारी की है. पिछले दो महीनों में कुल 25 मामलों का खुलासा करने के साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही सभी 10 हजार से ऊपर के बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: भारी बारिश के कारण पानी-पानी हुआ सिंचाई विभाग का आवासीय परिसर

जनपद के 7 ब्लॉकों के 350 किमी. में लगेंगे बंच कंडक्टर
अधीक्षण अभियंता का दावा है कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 350 किमी में 'बंच कंडक्टर' लगाएं जाने की योजना है. इस कार्य की औपचारिक शुरुआत भी हो चुकी है. जिले के 7 ब्लॉकों में इस योजना के तहत कार्य किए जाने से उन क्षेत्रों के 'लाइन लॉसेस' में भारी कमी आने की संभावना है.

नहीं है कोई 'एरियल टू अंडरग्राउंड' केबलिंग का प्लान
शहर की बिजली वितरण व्यवस्था के अंतर्गत तारों के मकड़जाल को कम करने और खुले में पड़े तारों के लिए 'एरियल टू अंडरग्राउंड' प्रोजेक्ट का अभी कोई प्लान नहीं है. विकास कपूर ने कहा कि फिलहाल इस जनपद में विभाग द्वारा ऐसी किसी परियोजना की तैयारी नहीं है. हां अगर. भविष्य में यदि कुछ होता है तो जरुर उसका क्रियान्वयन कराया जाएगा.

रायबरेली: जिले में बिजली विभाग के पास 'लाइन लॉसेस' को कम करने की दिशा में फिलहाल कोई ठोस प्लान दिखता नजर नहीं आ रहा है. हवा में लटके तारों के मकड़जाल को हटाने को लेकर भी शहर में विभाग द्वारा अब तक कोई योजना नहीं बनाई गई है. हालांकि विभाग द्वारा 'एंटी पॉवर थेफ्ट थाना' बनाए जाने के बाद इसके बलबूते 'लाइन लॉसेस' में काफी कमी लाने के दावे किए जा रहे हैं.

जानकारी देते बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता.
बकायेदारों के कट रहे कनेक्शन
विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास कपूर ने बताया कि फिलहाल शहर की विद्युत वितरण के दौरान कुल 'लाइन लॉसेस' 30 फीसदी है. जिसे विभाग द्वारा 15 फीसदी तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. शुरुआती क्रम में विभाग ने बिजली चोरी के मामलों पर नकेल कसने की तैयारी की है. पिछले दो महीनों में कुल 25 मामलों का खुलासा करने के साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही सभी 10 हजार से ऊपर के बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: भारी बारिश के कारण पानी-पानी हुआ सिंचाई विभाग का आवासीय परिसर

जनपद के 7 ब्लॉकों के 350 किमी. में लगेंगे बंच कंडक्टर
अधीक्षण अभियंता का दावा है कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 350 किमी में 'बंच कंडक्टर' लगाएं जाने की योजना है. इस कार्य की औपचारिक शुरुआत भी हो चुकी है. जिले के 7 ब्लॉकों में इस योजना के तहत कार्य किए जाने से उन क्षेत्रों के 'लाइन लॉसेस' में भारी कमी आने की संभावना है.

नहीं है कोई 'एरियल टू अंडरग्राउंड' केबलिंग का प्लान
शहर की बिजली वितरण व्यवस्था के अंतर्गत तारों के मकड़जाल को कम करने और खुले में पड़े तारों के लिए 'एरियल टू अंडरग्राउंड' प्रोजेक्ट का अभी कोई प्लान नहीं है. विकास कपूर ने कहा कि फिलहाल इस जनपद में विभाग द्वारा ऐसी किसी परियोजना की तैयारी नहीं है. हां अगर. भविष्य में यदि कुछ होता है तो जरुर उसका क्रियान्वयन कराया जाएगा.

Intro:रायबरेली:लाइन लॉसेस कम करने को लेकर बिजली विभाग के पास नहीं है कोई ठोस प्लान

28 सिंतबर 2019 - रायबरेली

तकनीक के सहारे विद्युत वितरण व्यवस्था को पंख देने की बात करने वाले विभाग के पास ‘लाइन लॉसेस’ को कम करने की दिशा फिलहाल कोई ठोस प्लान दिखता नज़र नहीं आता।हवा में लटके तारों के मकड़जाल को हटाने को लेकर भी शहर में विभाग द्वारा कोई योजना नहीं बनाई जा रही है।हालांकि विभाग द्वारा ‘एंटी पॉवर थेफ्ट थाना’ बनाएं जाने के बाद इसके बलबूते लाइन लॉसेस में काफी कमी लाने के दावे किए जा रहे है पर फिलहाल जमीनी सूरत बदलती नही दिखती है।







Body:विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास कपूर ने बताया कि फिलहाल शहर की विद्युत वितरण के दौरान कुल 'लाइन लॉसेस' 30 फीसदी है जिसे 15 फीसदी तक ले जाने का विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है।शुरुआती क्रम में विभाग ने बिजली चोरी के मामलों पर नकेल कसने की तैयारी की है।पिछले दो महीनों में कुल 25 ऐसे मामलों का खुलासा करने के साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।इसके साथ ही सभी 10 हज़ार से ऊपर के बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे है।

जनपद के 7 ब्लॉकों के 350 किमी में बंच कंडक्टर लगाएं जाने की है तैयारी -

अधीक्षण अभियंता का दावा है कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 350 किमी में 'बंच कंडक्टर' लगाएं जाने की योजना है।इस कार्य की औपचारिक शुरुआत भी हो चुकी है।जिले के 7 ब्लॉकों में इस योजना के तहत कार्य किए जाने से उन क्षेत्रों के 'लाइन लॉसेस' में भारी कमी आने की संभावना है।

नही है कोई 'एरियल टू अंडरग्राउंड' केबलिंग का प्लान -

शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था के अंतर्गत तारों के मकड़जाल को कम करने और खुले में पड़े तारों के क्षतिग्रस्त होने की अपार संभावनाओं के बीच शहर के लिए 'एरियल टू अंडरग्राउंड' प्रोजेक्ट के सवाल पर विकास कपूर ने कहां कि फिलहाल इस जनपद में विभाग द्वारा ऐसी किसी परियोजना की तैयारी नही है।हां,भविष्य में यदि कुछ होता है तो जरुर उसका क्रियान्वयन कराया जाएगा।







Conclusion:विज़ुअल:संबंधित विज़ुअल,

बाइट : विकास कपूर - अधीक्षण अभियंता - रायबरेली

प्रणव कुमार - 7000024034
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.