रायबरेली: जिले में बिजली विभाग के पास 'लाइन लॉसेस' को कम करने की दिशा में फिलहाल कोई ठोस प्लान दिखता नजर नहीं आ रहा है. हवा में लटके तारों के मकड़जाल को हटाने को लेकर भी शहर में विभाग द्वारा अब तक कोई योजना नहीं बनाई गई है. हालांकि विभाग द्वारा 'एंटी पॉवर थेफ्ट थाना' बनाए जाने के बाद इसके बलबूते 'लाइन लॉसेस' में काफी कमी लाने के दावे किए जा रहे हैं.
जनपद के 7 ब्लॉकों के 350 किमी. में लगेंगे बंच कंडक्टर
अधीक्षण अभियंता का दावा है कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 350 किमी में 'बंच कंडक्टर' लगाएं जाने की योजना है. इस कार्य की औपचारिक शुरुआत भी हो चुकी है. जिले के 7 ब्लॉकों में इस योजना के तहत कार्य किए जाने से उन क्षेत्रों के 'लाइन लॉसेस' में भारी कमी आने की संभावना है.
नहीं है कोई 'एरियल टू अंडरग्राउंड' केबलिंग का प्लान
शहर की बिजली वितरण व्यवस्था के अंतर्गत तारों के मकड़जाल को कम करने और खुले में पड़े तारों के लिए 'एरियल टू अंडरग्राउंड' प्रोजेक्ट का अभी कोई प्लान नहीं है. विकास कपूर ने कहा कि फिलहाल इस जनपद में विभाग द्वारा ऐसी किसी परियोजना की तैयारी नहीं है. हां अगर. भविष्य में यदि कुछ होता है तो जरुर उसका क्रियान्वयन कराया जाएगा.