रायबरेली:चुनाव आयोग द्वारारविवार कोलोकसभा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद रायबरेली में भी लोकतंत्र के महासफर का असर दिखने लगा है. विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों को सहूलियत देते हुए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सुविधा पोर्टल को लांच किया गया है.
रायबरेली की जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद पूरे देश के साथ-साथ रायबरेली में भी आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग के आदेशानुसार रायबरेली जिले में मतदान6 मई कोहै. प्रशासन ने अपने स्तर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और आयोग के दिशा-निर्देश को लागू करने में प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतेगा. जिलाधिकारी ने वोटर अपडेशन को लेकर कहा कि नॉमिनेशन के एक दिन पहले तक जिले में मतदाता सूची में परिवर्तन प्रक्रिया की जा सकती है.
प्रशासन फर्स्ट टाइम वोटर्स को अपने मताधिकार उपयोग के लिए प्रेरित करने की दिशा में हर संभव कदम उठा रहा है. दिव्यांगजनों को भी लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर विशेष सुविधाओं की व्यवस्था दी जाएगी.