ETV Bharat / state

रायबरेली: बुजुर्गों को नहीं मिल रहा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ - रायबरेली जिला समाज कल्याण अधिकारी

यूपी के रायबरेली में सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना को जिले के अधिकारी ही पलीता लगाने में लगे हुए हैं. जिले में कुल 9,218 आवेदन कार्यलय में धूल खा रहे हैं और जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

राम चंद्र दुबे ,जिला समाज कल्याण अधिकारी
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: यूपी सरकार ने बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन तमाम सरकारी योजनाओं के जैसे इसकी भी खस्ताहाल तस्वीर सामने आई हैं. जिम्मेदार भले ही लाख दावे करते हों, लेकिन जनपद में कई जरुरतमंदों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और आंकड़े भी कुछ यही बयान करते नजर आते हैं.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

जानए क्या है पूरा मामला-

  • यूपी सरकार ने बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की थी.
  • कई महीनों से ब्लॉक और तहसीलों में वृद्धावस्था पेंशन से जुड़े फॉर्म डंप पड़े हैं.
  • शासनादेश के अनुसार 21 दिन में फाइनल रिपोर्ट देने की समय सीमा निर्धारित है.

जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनपद के निम्न ब्लॉकों में वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन फॉर्म धूल खा रहे हैं. इसमें राही में 1205, सरेनी-1780, अमावा-325, छतोंह-182, डलमऊ-513, गौरा-548, हरचंदपुर-289, खीरों-147, लालगंज-924, महाराजगंज-140, रोहनिया-495, सलोन-963, सताव-907, ऊंचाहार-962, बछरावां-47, डीह-34, जगतपुर-67, शिवगढ़-08, कुल आवेदन-9218. ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय निवासी 70 वर्षीय श्रीराम ने बताया कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. दौड़ भाग करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आधार समेत कई कागज जमा किए, फिर भी पेंशन न आने का कारण समझ में नहीं आता.

जिले में 14,313 को वृद्धावस्था पेंशन योजना दी जा रही थी, लेकिन जून माह में हुए सत्यापन के दौरान इन्ही में से 1,311 मृतक पाएं गए. इसलिए विभाग ने उनकी पेंशन योजना रोक दी. साथ ही 6,872 नए पात्र वृद्धजनों को इस योजना से जोड़ा गया. जिन्हें आने वाले समय मे इसका लाभ दिया जाएगा. जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना के कुल पात्र लाभार्थियों की संख्या 99,874 है, जिनका डाटा फ्रीज हो चुका है. हजारों की संख्या योजना के लाभार्थियों के आवेदन रिपोर्ट न लगने के कारण अटके हैं और उनके विषय मे अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष पर नही पहुंचा जा सका है.
राम चंद्र दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी

रायबरेली: यूपी सरकार ने बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन तमाम सरकारी योजनाओं के जैसे इसकी भी खस्ताहाल तस्वीर सामने आई हैं. जिम्मेदार भले ही लाख दावे करते हों, लेकिन जनपद में कई जरुरतमंदों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और आंकड़े भी कुछ यही बयान करते नजर आते हैं.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

जानए क्या है पूरा मामला-

  • यूपी सरकार ने बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की थी.
  • कई महीनों से ब्लॉक और तहसीलों में वृद्धावस्था पेंशन से जुड़े फॉर्म डंप पड़े हैं.
  • शासनादेश के अनुसार 21 दिन में फाइनल रिपोर्ट देने की समय सीमा निर्धारित है.

जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनपद के निम्न ब्लॉकों में वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन फॉर्म धूल खा रहे हैं. इसमें राही में 1205, सरेनी-1780, अमावा-325, छतोंह-182, डलमऊ-513, गौरा-548, हरचंदपुर-289, खीरों-147, लालगंज-924, महाराजगंज-140, रोहनिया-495, सलोन-963, सताव-907, ऊंचाहार-962, बछरावां-47, डीह-34, जगतपुर-67, शिवगढ़-08, कुल आवेदन-9218. ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय निवासी 70 वर्षीय श्रीराम ने बताया कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. दौड़ भाग करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आधार समेत कई कागज जमा किए, फिर भी पेंशन न आने का कारण समझ में नहीं आता.

जिले में 14,313 को वृद्धावस्था पेंशन योजना दी जा रही थी, लेकिन जून माह में हुए सत्यापन के दौरान इन्ही में से 1,311 मृतक पाएं गए. इसलिए विभाग ने उनकी पेंशन योजना रोक दी. साथ ही 6,872 नए पात्र वृद्धजनों को इस योजना से जोड़ा गया. जिन्हें आने वाले समय मे इसका लाभ दिया जाएगा. जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना के कुल पात्र लाभार्थियों की संख्या 99,874 है, जिनका डाटा फ्रीज हो चुका है. हजारों की संख्या योजना के लाभार्थियों के आवेदन रिपोर्ट न लगने के कारण अटके हैं और उनके विषय मे अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष पर नही पहुंचा जा सका है.
राम चंद्र दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी

Intro:रायबरेली:वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदनों की समय रहते नही हो रही जांच,हज़ारों की संख्या में डंप पड़े है आवेदन

रायबरेली:शत प्रतिशत आवेदन निस्तारित करने दावे हुए फेल,
जनपद में दम तोड़ रही है वृद्धावस्था पेंशन योजना!!

12 जुलाई 2019 - रायबरेली

ढलती उम्र में जब हिम्मत भी साथ छोड़ने पर उतारु हो,बुज़ुर्गों को सरकार से संबल प्रदान करने के मकसद से वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी पर तमाम सरकारी योजनाओं के जैसे इसकी भी ख़स्ताहाल तस्वीर कुछ और ही सूरत बयान करती है।जिम्मेदार भले ही लाख दावे करते हो पर जनपद में कई जरुरतमंदो को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा, और आंकड़े भी कुछ यही बयान करते नज़र आते है।





Body:70 वर्षीय श्रीराम कहते है कि उन्हें योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।दौड़ भाग करने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है।आधार समेत कई कागज़ दिए फिर भी पेंशन न आने का कारण भी समझ नही आता।


रायबरेली के समाज कल्याण अधिकारी राम चंद्र दुबे ने ETV से बातचीत में खुलासा करते हुए बताया कि 14313 को को वृद्धावस्था पेंशन योजना दी जा रही थी पर जून माह में हुए सत्यापन के दौरान इन्ही में से 1311 मृतक पाएं गए इसलिए विभाग द्वारा उनकी पेंशन योजना रोक दी गई है।साथ ही 6872 नए पात्र वृद्धजनों को इस योजना से जोड़ा गया जिन्हें आने वाले समय मे इसका लाभ दिया जाएगा।जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना के कुल पात्र लाभार्थियों की संख्या 99874 है,जिनका डाटा फ्रीज़ हो चुका है।हालांकि आर सी दुबे ने स्वीकार किया कि हजारों की संख्या योजना के लाभार्थियों के आवेदन रिपोर्ट न लगने के कारण अटके है और उनके विषय मे अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष पर नही पहुंचा जा सका है।

कई महीनों से ब्लॉक व तहसीलों में वृद्धावस्था पेंशन से जुड़े फॉर्म डंप है,जबकि शासनादेश के अनुसार 21 दिन में फाइनल रिपोर्ट देने की समयसीमा निर्धारित है।इसके जवाब में समाज कल्याण अधिकारी आरसी दुबे कहते है कि जिलाधिकारी ने विभागीय बैठक में जल्द से जल्द सभी आवेदनों को निस्तारित करने की बात कही है ,उम्मीद है कि सभी कुछ ही दिनों के अंदर निस्तारित की जा सकेंगें साथ ही आने वाले समय मे इसको समय सीमा के अंदर निस्तारित करने की बात कही है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनपद में -

ब्लॉक वार धूल खा रहे है वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन फॉर्म -

राही - 1205
सरेनी - 1780
अमावा - 325
छतोंह - 182
डलमऊ - 513
गौरा - 548
हरचंदपुर - 289
खीरों - 147
लालगंज - 924
महाराजगंज - 140
रोहनिया - 495
सलोन - 963
सताव - 907
ऊंचाहार - 962
बछरावां - 47
डीह - 34
जगतपुर - 67
शिवगढ़ - 08

कुल - 9218














Conclusion:विज़ुअल:संबंधित विज़ुअल व पीटीसी

बाइट: श्रीराम - स्थानीय बुज़ुर्ग,

काउंटर बाइट:राम चंद्र दुबे - ज़िला समाज कल्याण अधिकारी- रायबरेली


प्रणव कुमार - 7000024034

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.