रायबरेली: ऊंचाहार में बाबा के पुरवा गांव में स्थापित राम जानकी मंदिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को पुराने महंत के साथ कुछ लोग मंदिर पर पहुंचे और वहां कब्जा करने का प्रयास करने लगे. मंदिर में मौजूद पुजारी के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े, जिन्हें आते देख दबंग मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई.
क्या है पूरा मामला
- कई साल पहले मंदिर छोड़कर जा चुके पुराने महंत राम स्वरूप गुरुवार की शाम कई लोगों के साथ पहुंचकर मंदिर कब्जाने का प्रयास करने लगे.
- मंदिर में मौजूद महंत गोविंद दास ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया.
- शोर सुनकर ग्रामीण मंदिर की ओर दौड़े.
- भीड़ को अपनी ओर आता देख पुराने महंत अपने साथियों के साथ वहां से भाग निकले.
- सूचना पाकर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों से पूछताछ करने लगी.
- पूरे मामले पर पुलिस के आलाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.